नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क

0
नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क

शिक्षा के मंदिर को कलंकित करते हुए शिक्षक ने ही सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। यह मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है। पीड़ित छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है। जब वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी तब उसके साथ यह घटना हुई। बताते हैं इसके बाद छात्रा के रिश्तेदार के ही एक परिचित ने भी उसके साथ रेप किया। जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी और पता चला कि वह गर्भवती है तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। दो अलग-अलग मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

16 साल की छात्रा जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वहीं आरोपी शिक्षक दूसरे स्कूल में पदस्थ है। आरोपी टीचर 35 वर्षीय युगल किशोर दिनकर ने छात्रा से जान पहचान बढ़ाई और उसके बाद छात्रा को डरा धमकाकर उसे अपने साथ बाहर ले गया। इस दौरान शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। ऐसा उसने एक नहीं कई बार अलग-अलग जगह ले जाकर किया। इसी दौरान छात्रा की मुलाकात उसके रिश्तेदार के परिचित 30 वर्षीय त्रिलोक आर्मो से हुई। त्रिलोक ने भी छात्रा के साथ दोस्ती बढ़ाई और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिनों पहले छात्रा की तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि छात्रा तो गर्भवती है । जब परिजनों ने कारण पूछा तो नाबालिग ने सारी कहानी सुना दी।

आरोपी शिक्षक मरवाही थाना क्षेत्र का रहने वाला है तो वहीं दूसरा युवक पेंड्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …