मासूम छात्राओं से गंदी बात और अश्लील हरकत करने वाला टीचर हुआ…- भारत संपर्क

0
मासूम छात्राओं से गंदी बात और अश्लील हरकत करने वाला टीचर हुआ…- भारत संपर्क




मासूम छात्राओं से गंदी बात और अश्लील हरकत करने वाला टीचर हुआ निलंबित – S Bharat News























बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में शासकीय स्कूल में टीचर कमलेश साहू द्वारा बच्चियों से अश्लील बात और छेड़छाड़ करने के मामले में टीचर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इधर स्कूल समन्वयक आशा कंवर और हेड मास्टर अविनाश तिवारी की वेतन वृद्धि रोकते हुए उन्हें भी हटा दिया गया है।
बच्चों ने शिक्षक कमलेश साहू पर छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार और बैड टच करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत हेड मास्टर से की गई थी लेकिन उन्होंने ना तो कार्रवाई की और ना ही उच्च कार्यालय में इसकी जानकारी दी। स्कूल समन्वयक आशा कंवर की लापरवाही भी सिद्ध हुई है। डीईओ को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक कमलेश साहू को निलंबित कर दिया है । बिल्हा थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में कक्षा छठवीं और आठवीं की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि शिक्षक कमलेश साहू लंबे समय से उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। वह छात्राओं के साथ गंदी बातें भी करता था, जिसकी शिकायत स्कूल समन्वयक आशा कंवर से भी की गई थी। साथ ही इसकी जानकारी हेड मास्टर को भी थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब टीचर की हरकतें हदे पार करने लगी तो बच्चों ने इसकी जानकारी अपने पेरेंट्स को दी। अभिभावकों ने जनप्रतिनिधियों और स्कूल प्रबंधन से आरोपी टीचर की शिकायत की। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई हुई।

हाल ही में मस्तूरी क्षेत्र में एक दारू बाज टीचर स्कूल में शराब पीता पकड़ा गया था। इसके बाद एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को एक टीचर ने कलंकित किया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क