शिक्षिका की घर पर जली हुई हालत में मिली लाश, पति फरार- भारत संपर्क
शिक्षिका की घर पर जली हुई हालत में मिली लाश, पति फरार
कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती बरपाली में रहने वाली 28 वर्षीय सावित्री सारथी पति हरीश सारथी की लाश घर पर जली हुई अवस्था में मिली। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बीते रविवार की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है युवती सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिका थी। हरीश नामक युवक के साथ प्रेम विवाह उपरांत वह गेवरा बस्ती क्षेत्र में निवासरत थी। वहीं घटना के बाद से मृतिका के पति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।