टीचर्स की ड्यूटी, स्टूडेंट्स के लिए चुनौती, चुनावी शोर के…- भारत संपर्क
टीचर्स की ड्यूटी, स्टूडेंट्स के लिए चुनौती, चुनावी शोर के बीच परीक्षाओं की तैयारी, इलेक्शन और एग्जाम एक साथ होने पर पड़ेगा असर
कोरबा। सीबीएसई और सीजी बोर्ड की डेट शीट जारी हो चुकी है। नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 3 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्रों की खरीदी, 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद तीन चरणों में मतदान होंगे। प्रथम चरण के लिए 17 फरवरी, दूसरे चरण में 20 फरवरी, तीसरे चरण में 23 फरवरी को मतदान होंगे। परिणामों की घोषणा 19, 22 और 25 फरवरी को होगी। 1 मार्च से सीजी बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। ऐसे में परीक्षा और तैयारी दोनों बुरी तरह प्रभावित होंगी। प्रदेश में पहली बार शहरी और ग्रामीण सत्ता के लिए चुनाव एक साथ हो रहे हैं। 35 दिन में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी है। ये 35 दिन सीजी बोर्ड, सीबीएसई और के छात्रों की तैयारी पर भारी पड़ेंगे। इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ होने के चलते छात्रों के रिजल्ट पर भी असर पड़ सकता है। चुनाव में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। ट्रेनिंग से लेकर वोटिंग और मतगणना की जिम्मेदारियां इन्हीं के कंधों पर होती हैं। 14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। फरवरी का पूरा महीना चुनाव में बीतेगा। इसी तरह सीजी बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है। वर्तमान में प्री-बोर्ड परीक्षा भी चल रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब खुद ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ होने से परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ेगा। ऐसे में इस बार बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर भी इस चुनाव का असर पडऩे वाला है।
बाक्स
कब कौन सी परीक्षा
0 सीबीएसई-कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच तो कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैलके मध्य होगी।
0 सीजी बोर्ड-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक चलेगी। इसी तरह 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी।