Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क

हॉन्ग कॉन्ग ने एशिया कप 2025 से पहले इस दिग्गज को बनाया हेड सोच (फोटो- Francois Nel/Getty Images)
एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं जिनमें से एक हॉन्ग कॉन्ग भी है. हॉन्ग कॉन्ग ने एशिया कप क्वालीफायर्स में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हॉन्ग कॉन्ग ने अपनी टीम में एक दिग्गज को शामिल किया है. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है.
हॉन्ग कॉन्ग ने हेड कोच का किया ऐलान
हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट ने अपनी टीम का नया हेड कोच श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कौशल सिल्वा को बनाया है. कौशल सिल्वा ने साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था. वो 7 सालों तक श्रीलंका की टीम का हिस्सा रहे और 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 28.36 के औसत से 2099 रन बनाए. उन्होने 3 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े. उन्होंने श्रीलंका की ओर से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही हिस्सा लिया है. अब टेस्ट खिलाड़ी हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग के चेयरपर्सन बुर्जी श्रॉफ ने कहा, ‘कौशल के आने से टीम के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. हम हॉन्ग कॉन्ग के क्रिकेट के भविष्य को और बेहतर करना चाहते हैं और उनके आने से हम काफी खुश हैं. उम्मीद है उनकी कोचिंग में टीम के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर सके.’ हॉन्ग कॉन्ग ने हाल ही में सिंगापुर में एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां फाइनल में मलेशिया से हारकर वो उपविजेता रहे थे. टीम के प्रदर्शन से कई फैंस काफी खुश थे.
9 सितंबर से शुरू हो रहा टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग है. हॉन्ग कॉन्ग को अपना पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है जिसके बाद टीम अपना दूसरा ग्रुप स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ 11 सितंबर को खेलेगी. टीम अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ 15 सितंबर को खेलेगी. हॉन्ग कॉन्ग इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर जरूर देना चाहेगी.