Team India Announced: जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शमी की नहीं ह… – भारत संपर्क

0
Team India Announced: जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शमी की नहीं ह… – भारत संपर्क

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी.Image Credit source: PTI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले हफ्ते से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो रही है, जिसके लिए बोर्ड ने शुक्रवार को 11 अक्टूबर को 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले स्क्वॉड को ही बरकरार रखा है. यानि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी वापसी में अभी और वक्त लगेगा. वहीं सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है.
सीरीज शुरू होने से करीब 4 दिन पहले बीसीसीआई ने शुक्रवार की देर रात स्क्वॉड का ऐलान किया. हालांकि पिछली सीरीज के नतीजे और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद से ही ये साफ लग रहा था कि इस बार स्क्वॉड में शायद ही कोई बदलाव होगा. सेलेक्शन कमेटी ने भी इसी सोच को बरकरार रखा और टीम में स्थिरता बनाए रखते हुए उन्हीं खिलाड़ियों को चुना. हालांकि, पिछली सीरीज के लिए टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें डेब्यू किये बिना ही ड्रॉप कर दिया गया है जबकि उनके बदले किसी दूसरे गेंदबाज को भी नहीं शामिल किया गया है.

🚨NEWS 🚨#TeamIndias squad for @IDFCFIRSTBank Test series against New Zealand announced.
Details 🔽 #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024

बुमराह को मिली उप-कप्तानी
इस ऐलान में सबसे बड़ी खबर उप-कप्तान के नाम की मुहर है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किसी को भी उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया था लेकिन अब बोर्ड ने इसे लेकर उठ रहे सवालों का अंत कर दिया है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही इस सीरीज में टीम के उप-कप्तान होंगे. बुमराह को इससे पहले भी ये जिम्मेदारी मिल चुकी है और यहां तक कि 2022 में रोहित शर्मा की बीमारी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में उन्होंने कप्तानी भी की थी. सेलेक्शन कमेटी का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही ये रिपोर्ट आई थी कि नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर बैठ सकते हैं. ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा. अब बीसीसीआई ने इशारा कर दिया है कि बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया में ये जिम्मेदारी उठा सकते हैं.
शमी की फिटनेस फिर सवालों के घेरे में
इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल एक बार फिर गंभीर हो गए हैं. पहले माना जा रहा था कि शमी रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे या तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिल सकता है लेकिन 11 अक्टूबर से ही रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत हो गई, जिसमें शमी को बंगाल की टीम में जगह नहीं मिली. वहीं बोर्ड ने तीनों टेस्ट के लिए एक साथ टीम का ऐलान कर ये भी संकेत दे दिए हैं कि शमी फिलहाल इस सीरीज के लिए भी फिट नहीं है. ऐसे में फिर टीम इंडिया के लिए ये टेंशन बढ़ गई है कि क्या शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे?
वहीं टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है. इन दोनों के अलावा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी रिजर्व में हैं.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
रिजर्वः मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18 Written Update : भूख हड़ताल से लेकर पुलिस की धमकी तक, सलमान खान के… – भारत संपर्क| करवा चौथ पर पत्नी के चेहरे पर आएगी मुस्कान, जब आप देंगे उन्हें ये गिफ्ट| छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास व निवेश के प्रस्तावों पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंह में सिगरेट डाली, महिला सीओ पर उड़ाया धुआं; दिग्विजय के भतीजे की दबंगई … – भारत संपर्क