इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, कैप्टन शुभमन गिल 10 दिन में बना देंगे जीत की प्… – भारत संपर्क

0
इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, कैप्टन शुभमन गिल 10 दिन में बना देंगे जीत की प्… – भारत संपर्क

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेलेगी. (फोटो-Darrian Traynor/Getty Images)
नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड में इतिहास रचने के लिए वहां पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की पहली अग्निपरीक्षा 20 जून से लीड्स के मैदान में शुरू होगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरेगी, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन शामिल होगा ये बड़ा सवाल है? लेकिन कप्तान शुभमन गिल को विश्वास है कि वो अगले 10 दिन में जीत की प्लेइंग इलेवन बना लेंगे.
विराट और रोहित की जगह भरना मुश्किल
इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विराट और रोहित की जगह को भर पाना मुश्किल है, लेकिन हम इसका कोई दबाव नहीं ले रहे हैं. टीम पर हमें पूरा भरोसा है. गिल ने आगे कहा कि अभी प्लेइंग इलेवन पर कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन जल्द ही हम जीत की प्लेइंग इलेवन बना लेंगे. हमारी टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं जो किसी भी मुश्किल टाइम में खेलने को तैयार हैं. टीम इंडिया इस बार 2007 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची है. 18 साल में टीम इंडिया इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाई है. इसी को देखते हुए भारतीय टीम जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करने वाली है.

8 जून ने शुरू होगा प्रैक्टिस कैंप
8 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड में अपना प्रैक्टिस कैंप शुरू करेगी. जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. इससे पहले टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अनऑफिशियल मैच खेल चुके हैं. जबकि शुक्रवार 6 जून से शुरू होने वाले दूसरे अनऑफिशियल मैच में केएल राहुल के खेलने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया 13 मई को इंडिया-ए के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी. 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ये प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया के काफी कारगर साबित होगा.
टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम ​​कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क| ‘तुमसे छुटकारा चाहिए’… फोन पर बोली पत्नी, पति ने जहर खाकर दे दी जान; बेटी… – भारत संपर्क| CM नीतीश ने किया जहानाबाद के बाराबर की गुफाओं का निरीक्षण, विकास के लिए 50…| OMG! प्यार में फंसा इकट्ठा की ऐसी चीज, जिसे बेचकर खरीद लिया अपने लिए घर