जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के कारण सीरीज हारी टीम इंडिया? ये हकीकत … – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के कारण सीरीज हारी टीम इंडिया? ये हकीकत … – भारत संपर्क

बुमराह और अश्विन भी इस सीरीज हार को नहीं टाल सके.Image Credit source: PTI
टीम इंडिया का अभेद किला भी अब टूट गया है. अपने घर में पिछले 12 साल से हर टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया का वर्चस्व अब खत्म हो गया है. पिछले 4331 दिन से जो बादशाहत चली आ रही थी, वो खत्म हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में मिली 113 रन की हार के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी. टीम इंडिया की इस हार की बड़ी वजह बल्लेबाजों की नाकामी रही है लेकिन एक ऐसा कारण भी अब सामने आया है, जो चौंका देगा. इसका सीधा-सीधा संबंध 12 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से है और ये वजह हैं स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का भी एक कनेक्शन सामने आया है.
2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया ने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थीं और इसकी एक बड़ी वजह भारतीय स्पिनरों का जबरदस्त प्रदर्शन था, जिसके अगुवा रविचंद्रन अश्विन रहे हैं. रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया के किले को अभेद बना दिया था लेकिन इस बार वो टूट गया और इसमें अश्विन का प्रदर्शन भी एक बड़ी वजह बनकर उभरा है. ये कहना गलत होगा कि इस हार के दोषी सिर्फ अश्विन हैं, जबकि उन्होंने लगभग हर टेस्ट सीरीज में कमाल किया लेकिन इस सीरीज में उनका नहीं चल पाना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ.
2012 और 2024 की हार का अश्विन से कनेक्शन
आंकड़ों से इसे बेहद अच्छे से समझा जा सकता है, जो चौंकाने वाला है. इस सीरीज की अभी तक हुई 4 पारियों में अश्विन ने सिर्फ 6 विकेट झटके हैं और उनका बॉलिंग एवरेज 43.50 का है. यानि 43.50 रन पड़ने के बाद उन्हें एक विकेट मिला है. अश्विन ने अपने करियर में भारतीय जमीन पर जितनी भी टेस्ट सीरीज खेली हैं, उनमें ये उनका दूसरा सबसे खराब बॉलिंग एवरेज है. घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन के करियर का सबसे खराब एवरेज 52.64 रहा है. उनका ये प्रदर्शन 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आया था. संयोग से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी और अब वही हालत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हुई है.
इन आंकड़ों से ये तो पता चलता है कि अश्विन का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा लेकिन ये इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की महानता को भी बताता है कि पिछले 12-13 साल से उन्होंने लगातार घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर ही टीम इंडिया लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी. इस सीरीज से ठीक पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी अश्विन ने गेंद और बल्ले से कमाल किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. ऐसे में अगर अश्विन की एक खराब सीरीज के कारण सारा ठीकरा उन पर नहीं फोड़ा जा सकता.
बुमराह के साथ जुड़ा अजब संयोग
सिर्फ इतना ही नहीं, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ भी हार का एक ऐसा संयोग जुड़ गया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. असल में इस सीरीज से पहले बुमराह ने टीम इंडिया में रहते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले थे. इनमें से 2 मैच 2020 के न्यूजीलैंड दौरे पर और तीसरा 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला गया था. टीम इंडिया ये तीनों ही मैच हारी थी. इसके बाद इस सीरीज में बुमराह ने दोनों ही टेस्ट मैच खेले और दोनों में टीम इंडिया को शिकस्त मिली. यानि न्यूजीलैंड के खिलाफ जिन 5 टेस्ट का हिस्सा बुमराह रहे हैं, वो सभी टीम इंडिया ने हारे हैं. इतना ही नहीं, 2021 में जब न्यूजीलैंड की टीम भारत आई थी, तो बुमराह उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे और टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज जीती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पशु क्रूरता का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को मना करने पर अमर्यादित…- भारत संपर्क| श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी, तीसरी मंजिल पर किया रे… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क| QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…| अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर… – भारत संपर्क न्यूज़ …