वरुण चक्रवर्ती के लिए टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी, अचानक चैंपिय… – भारत संपर्क
![वरुण चक्रवर्ती के लिए टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी, अचानक चैंपिय… – भारत संपर्क वरुण चक्रवर्ती के लिए टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी, अचानक चैंपिय… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/varun-2-1024x576.jpg?v=1739316066)
वरुण चक्रवर्ती के लिए इस खिलाड़ी को किया गया बाहर. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बीसीसीआई ने अनंतिम टीम चुना था. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, वरुण चक्रवर्ती की भी टीम में एंट्री हो गई है. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वनडे में अपना डेब्यू किया था. लेकिन उनके लिए एक युवा खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
वरुण चक्रवर्ती के लिए इस खिलाड़ी को किया गया बाहर
टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह स्क्वॉड में शामिल किया है. यानी यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. बता दें, यशस्वी जायसवाल भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. उन्होंने भी इस सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया था. लेकिन दूसरे मैच में विराट कोहली की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया गया था और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्क्वॉड से भी अपनी जगह गंवा बैठे हैं.
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. वह लगभग 3 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे. उन्होंने वापसी के बाद से ही टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. ऐसे में उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया और वह उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी जगह बना ली है.
यशस्वी जायसवाल को क्यों किया गया बाहर?
बता दें, बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर करने की वजह नहीं बताई है. बीसीसीआई के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए 22 गेंदों पर 15 रन भी बनाए थे.