जिसे 8 दिन पहले हराया, टीम इंडिया अब उसके ही भरोसे, सेमीफाइनल में पहुंचने क… – भारत संपर्क

0
जिसे 8 दिन पहले हराया, टीम इंडिया अब उसके ही भरोसे, सेमीफाइनल में पहुंचने क… – भारत संपर्क

भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन उसके लिए पाकिस्तान की मदद चाहिए होगी.Image Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images
आखिर वही हुआ, जिसका डर सता रहा था. टीम इंडिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनों को खतरे में डाल दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने करीबी मुकाबले में 9 रन से हरा दिया. इसके साथ ही अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीद खत्म हो गई. टीम इंडिया के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का बस एक ही रास्ता है और इसके लिए उसे अपने पड़ोसी पाकिस्तान से मदद की जरूरत होगी. वही पाकिस्तान, जिसे टीम इंडिया ने एक हफ्ता पहले खुद हराया था.
शारजाह में ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को पुख्ता करने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत थी. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती तो उसके 6 पॉइंट्स हो जाते और वो सेमीफाइनल के ज्यादा करीब होती. हालांकि, तब भी टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस ग्रुप के आखिरी मैच के नतीजे का इंतजार करना होता लेकिन तब भारतीय टीम बेहतर स्थिति में होती.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 4 पॉइंट्स के साथ अभी भी दूसरे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड के भी 4 पॉइंट्स हैं लेकिन वो तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों में फर्क सिर्फ नेट रन रेट का है. भारत का नेट रन रेट 0.322 है, जबकि न्यूजीलैंड का 0.282. मगर न्यूजीलैंड के पास एक मैच बाकी है और ये मैच सोमवार 14 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. अब सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बेहद आसान है.
अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीत जाती है तो उसके 6 पॉइंट्स हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर पाकिस्तान किसी तरह उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो तीनों टीमें 4-4 पॉइंट्स पर रहेंगी लेकिन नेट रन रेट टीम इंडिया का ही बेहतर रहेगा और वो ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी. लेकिन अगर पाकिस्तान किसी तरह न्यूजीलैंड को 53 या उससे ज्यादा रन के अंतर से हराती है तो वो दोनों टीमों को छोड़कर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. अपने पहले ही मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही हार आखिर में उस पर भारी पड़ती हुई दिख रही है. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की थी और दूसरे नंबर पर पहुंचकर सेमीफाइनल की संभावनाओं को मजबूत किया था लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के रूप में अभेद दीवार उसके सामने थी और फिर से इसे तोड़ने के करीब आकर टीम इंडिया चूक गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 18: सलमान खान ने किया झूठ का पर्दाफाश, अशनीर ग्रोवर को मांगनी पड़ी माफी – भारत संपर्क| मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया, पति की मौत को लेकर देते थे ताना; ग्वालियर में… – भारत संपर्क| श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क| उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…