टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा, इस बार रोहित और विराट भी खेलेंगे – भारत संपर्क

भारतीय टीम फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा. (Photo-Getty Image)
इंग्लैंड में अगले साल क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया साल 2026 में इंग्लैंड में 5 T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार 24 जुलाई को अपने घरेलू मैचों के शेड्यूल जारी कर दिए हैं. भारत इंग्लैंड में अपने अभियान की शुरुआत एक जुलाई 2026 से करेगा. इस दौरान वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें वो अभी पीछे चल रही है.
एक जुलाई से शुरू होगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच T20I मैचों की सीरीज का पहला मैच एक जुलाई 2026 को डरहम में होगा, जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी. टेस्ट क्रिकेट और T20I से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट फैंस वनडे मैच में खेलते हुए देख सकते हैं.
इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के साथ अपनी गर्मियों की शुरुआत करेगी, जिसके तुरंत बाद जुलाई में भारत के खिलाफ पांच T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान अगस्त में तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए आएगा, जिसके बाद सितंबर में श्रीलंका तीन टी20 और तीन वनडे मैचों सीरीज खेलेगी.
खबर अपडेट की जा रही है…..