कहीं टीम इंडिया तो बाहर नहीं हो जाएगी? ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान तोड़ सकते है… – भारत संपर्क

0
कहीं टीम इंडिया तो बाहर नहीं हो जाएगी? ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान तोड़ सकते है… – भारत संपर्क

वैसे तो ये सारे समीकरण एक साथ फिट बैठना मुश्किल है लेकिन क्रिकेट में असंभव तो नहीं ही है.Image Credit source: PTI
टीम इंडिया ने 6 में से 5 मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सफलता का सिलसिला बरकरार रखा है. ग्रुप स्टेज के बाद भारतीय टीम ने सुपर-8 में बड़ी आसानी से अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा दिया था. इन दोनों जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीं अफगानिस्तान के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार के कारण मुकाबला रोमांचक हो गया है. सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया बाहर होगी या अफगानिस्तान का सफर खत्म होगा? लेकिन एक पहलू ये है कि इतना दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद सिर्फ एक हार के कारण टीम इंडिया भी सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो सकती है.
चौंक गए ना? अभी तक के हाल को देखकर तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने से रोका जा सकता है लेकिन ऐसा हो सकता है. इसका फैसला ग्रुप-1 के आखिरी दो मैचों में होगा, जहां पहले सोमवार 24 जून को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी, जिसके बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश भिड़ेंगे. अब अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर वो ऑस्ट्रेलिया से हारती भी है तो भी वो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बस यहीं पर वो पेंच आता है, जो वैसे तो थोड़ा मुश्किल मालूम पड़ता है लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है.
बाहर हो जाएगी टीम इंडिया अगर…
असल में टीम इंडिया हार के बावजूद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन हार का अंतर कितना बड़ा होगा, वो जानना जरूरी है क्योंकि बात नेट रनरेट पर आकर फंसेगी. अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 40 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से हार मिलती है या फिर टीम 31 या इससे ज्यादा गेंदों के अंतर से हार मिलती है तो उसका नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से नीचे पहुंच जाएगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और भारत 4-4 पॉइंट्स के साथ पहले और दूसरे स्थान पर रहेंगे.
इसके बाद नजरें रहेंगी अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच पर और यहां भी हार-जीत का अंतर ही सबसे अहम है.अगर अफगानिस्तान अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए बांग्लादेश को 80 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से हरा देता है तो उसका नेट रनरेट भी भारत से आगे पहुंच जाएगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया-भारत और अफगानिस्तान के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पहले-दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे, जबकि टीम इंडिया हार जाएगी.
बांग्लादेश के पास भी मौका
सिर्फ इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की हार ने बांग्लादेश के लिए भी मामूली सी उम्मीद जगा दी है. उसके लिए बांग्लादेश को टीम इंडिया से मदद की जरूरत होगी. सबसे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 55 रन के अंतर से या 41 गेंद पहले जीत दर्ज करनी होगी. अगर ऐसा होता है तो फिर बांग्लादेश को कमाल करना होगा. उसे अपने मैच में अफगानिस्तान को 31 रन से या फिर 23 गेंद के अंतर से हराना होगा. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम क्वालिफाई कर जाएगी, जबकि अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 2-2 पॉइंट्स की बराबरी पर होंगे लेकिन बेहतर रनरेट के कारण बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…| 30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क