U 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की धूम, जीता लगातार चौथा मैच, कप्तान ने जड़ी … – भारत संपर्क
सचिन धास ने जमाई सेंचुरी (फोटो: Twitter)
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लगातार चौथी जीत मिली है. शुक्रवार को टीम इंडिया ने नेपाल को 132 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था, साथ ही दो बल्लेबाज़ों के शतक भी आए थे. भारतीय टीम सुपर-सिक्स के ग्रुप-1 में नंबर-1 बनी हुई है और अब वर्ल्ड कप जीतने की ओर दम बढ़ा दिए हैं. नेपाल की टीम सिर्फ 165 रन ही बना पाई.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 297 का बड़ा स्कोर बनाया, कमाल की बात ये है कि टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी और इसके बावजूद टीम इंडिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. यहां टीम इंडिया के लिए दो सेंचुरी आई, कप्तान उदय शरण ने 107 बॉल में 100 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए.
A fifth consecutive semi-final appearance for India in the Men’s #U19WorldCup 😯#INDvNEP pic.twitter.com/61hLavRvp7
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 2, 2024
सचिन ने भी जड़ी सेंचुरी
कप्तान को सचिन धास ने भी धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने 101 बॉल पर 116 रन बनाए. सचिन ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के भी जमाए, इन्हीं दो पारियों के दमपर टीम इंडिया ने कमाल किया और बाकी काम भारतीय बॉलर्स ने कर दिया. नेपाल की टीम शुरुआत में कुछ पार्टनरशिप कर पाई लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाई.
नेपाल का पहला विकेट 48 पर गिरा और उसके बाद टीम का बैलेंस ही बिगड़ गया. टीम इंडिया के लिए सौमी पांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेच लिए, उनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने भी दो विकेट लिए. टीम इंडिया इस बड़ी जीत के साथ लगातार चार मैच जीत चुकी है और अब ग्रुप की टॉपर है.
टीम इंडिया ने नेपाल से पहले न्यूजीलैंड, आयरलैंड और बांग्लादेश को भी हराया है. इन चारों जीत में कॉमन चीज़ यही है कि टीम इंडिया ने सभी मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत भी बड़े अंतर से ही मिली है. भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है.