‘Boxing Day Test’ जीतने के लिए 25 साल तक तरसी टीम इंडिया, ऐसा रहा रिकॉर्ड, … – भारत संपर्क

0
‘Boxing Day Test’ जीतने के लिए 25 साल तक तरसी टीम इंडिया, ऐसा रहा रिकॉर्ड, … – भारत संपर्क

बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड (फोटो-पीटीआई)
26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टस्ट मैच खेला जाएगा. क्रिसमस के अगले दिन हर साल ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करता है. इस बार ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया से होगा. बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास साल 1950 से शुरू हुआ था. वहीं टीम इंडिया साल 1985 से बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा बनती रही है. एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट के रिकॉर्ड पर. साथ ही हम आपको बताएंगे कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब तक किन भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1985 में मेलबर्न में खेला था. हालांकि मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 1987 में कोलकाता में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म हुआ. टीम इंडिया ने अब तक अलग-अलग देशों के खिलाफ 17 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलें है. इसमें उसे 5 में जीत मिली और तीन मैच ड्रॉ रहे.
इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 25 साल बाद मिली जीत
टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने में 25 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत ने पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट साउथ अफ्रीका से साल 2010 में जीता था. वहीं अफ्रीका को भारतीय टीम 2021 और 2024 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी हरा चुकी है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को उसने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो बार हराया है. पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018 में मेलबर्न में 137 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद उसे लगातार दूसरी बार 2020 में मेलबर्न में ही 8 विकेटों से हराया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने सामने होगी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल हैं. दिलीप वेंगसरकर ने साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, कपिल देव ने 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, सचिन तेंदुलकर ने 1998 में न्यूजीलैंड और 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वीरेंद्र सहवाग ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, अजिंक्य रहाणे ने 2014 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, चेतेश्वर पुजारा ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि साल 2021 में केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क