Champions Trophy: बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री पक… – भारत संपर्क

0
Champions Trophy: बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री पक… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर जीत से शुरुआत की.Image Credit source: PTI
थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, एक वक्त के लिए संदेह के बादल मंडराने लगे थे, मगर 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरी टीम इंडिया ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की. पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस एक जीत ने ये साफ कर दिया कि टीम इंडिया को दुबई में खेलने के दौरान आसानी से जीत नहीं मिलेंगी लेकिन उसके पास काबिल खिलाड़ियों की ऐसी फौज है, जो हथियार भी नहीं डालेगी. इस एक जीत ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे भी खोल दिए हैं और आने वाले रविवार को इस पर मुहर भी लग सकती है.
टूर्नामेंट का आयोजन भले ही पाकिस्तान में हो रहा है लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडिय में खेल रही है. गुरुवार 20 फरवरी को इस मैदान पर ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में उसका सामना बांग्लादेश से हुआ. ये मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, जिसकी उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मुश्किल हालात से उबरते हुए 228 रन बनाए. मगर टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर ये मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के स्टार मोहम्मद शमी (5/53) और शुभमन गिल (101 नाबाद) रहे.
टीम इंडिया का ये पहला ही मैच था और उसने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है और इसने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पहले ही ताकत दे दी है. टीम इंडिया को अभी भी ग्रुप में 2 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया की जगह पक्की नहीं हुई है. इसके बावजूद ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया का पहुंचना अब औपचारिकता भर है. मगर क्या ये सच है? क्या ऐसा होने ही वाला है? इसके लिए पॉइंट्स टेबल के समीकरणों को समझना पड़ेगा.
भारतीय टीम की ये जीत पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद आई है और टूर्नामेंट के उस पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने उस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के दो-दो पॉइंट्स हैं, बस फर्क नेट रन रेट का है, जो सेमीफाइनल की रेस में बहुत अहम होगा. न्यूजीलैंड 1.200 के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत 0.408 के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश (-0.408) तीसरे और पाकिस्तान (-1.200) चौथे स्थान पर है.
अब सवाल है सेमीफाइनल का. देखा जाए तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है, जबकि उसे अगले मैच पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ खेलने हैं. दोनों ही मैच मुश्किल होंगे लेकिन टीम इंडिया रविवार 23 फरवरी को ही अपनी जगह बुक कर सकती है. इसके लिए टीम इंडिया को सिर्फ पाकिस्तान को हराने की जरूरत है. अगर भारतीय टीम ऐसा करती है तो 4 पॉइंट्स के साथ वो पहले स्थान पर आ जाएगी और उसकी जगह पक्की हो जाएगी, जबकि पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म हो जाएगा. अब अगर टीम इंडिया ये मैच हारती है तो उसे फिर हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना होगा.
पहले मैच में प्रदर्शन और फखर जमां के चोट के चलते बाहर होने के कारण पाकिस्तानी टीम कमजोर नजर आ रही है और ऐसे में उसका भारत के सामने टिकना मुश्किल नजर आ रहा है. फिर भी अगर पाकिस्तानी टीम भारत को हराती है तो नजरें अगले दिन होने वाले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच पर होंगी. अगर ये मैच बांग्लादेश जीतती है तो ग्रुप की चारों टीमों के 2-2 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में आखिरी राउंड के मुकाबलों से सेमीफाइनल का फैसला होगा. मगर जिस तरह की फॉर्म भारत और पाकिस्तान की है, उसे देखकर लगता नहीं है कि टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल