टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर खुद से ही निराश, बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ा भारी!… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर खुद से ही निराश, बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ा भारी!… – भारत संपर्क

23 फरवरी से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड रांची टेस्ट (PTI)Image Credit source: PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ में हर किसी की नज़रें शुभमन गिल पर टिकी थीं. शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कुछ चुनौतियां थी, जिनमें फॉर्म में वापसी करना भी शामिल था क्योंकि अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण वह निराश थे.
यहां पर गिल के लिए भारतीय बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरना नया अनुभव था. उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक पांच मैच की श्रृंखला के पहले तीन मैच में 252 रन बनाए हैं जिसमें विशाखापत्तनम में खेली गई 104 रन की पारी और राजकोट में बनाए गए 91 रन भी शामिल हैं.
‘मैं खुद से निराश था’
रांची टेस्ट मैच से पहले गिल ने कहा कि अपनी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाना थोड़ा मुश्किल था. जब बाहर बैठे लोग इस बारे में बात करते हैं तो मुझ पर खास प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन मैंने जो उम्मीदें खुद से लगाई थी उन पर खरा नहीं उतर पाने के कारण मैं थोड़ा निराश था.
उन्होंने कहा कि आप निश्चित तौर पर खुद से कुछ अपेक्षाएं रखते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी मानसिकता बदली. मैं अब भीश स्वयं से इस तरह की उम्मीदें रखता हूं, यह इस बात से जुड़ा है कि आप उन्हें कितनी जल्दी भूल पाते हैं और अगली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं. एक बड़े खिलाड़ी और एक औसत खिलाड़ी के बीच यही अंतर होता है.
बता दें कि शुभमन गिल ने लगातार 11 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था. इनमें पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया हैदराबाद टेस्ट भी शामिल है जिसमें उन्हें पहली बार पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. गिल ने कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना उनके लिए अलग तरह की चुनौती थी भले ही वह घरेलू मैचों में इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीटी कोतवाली प्रभारी को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने थमाया कारण बताओ…- भारत संपर्क| मां के लिए गोविंदा ने पैसे लिए थे उधार, मशहूर होटल ने भी नौकरी देने से कर दिया… – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने प्लेन में ऐसा क्या किया? हर कोई कर रहा है सलाम: Video – भारत संपर्क| न्यायालयों में ऑनलाइन गवाही की व्यवस्था सुनिश्चित करें- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बढ़ेगा बिल-घटेगी कूलिंग, 90% लोग नहीं जानते AC Compressor रखने की सही जगह – भारत संपर्क