ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने दी इंग्लैंड को सबसे मुश्किल चुनौतीImage Credit source: PTI
टीम इंडिया ने जिस अंदाज में इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की थी, उसका अंत भी कुछ-कुछ उसी दिशा में मुड़ गया. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था और अब ऐसी ही भारी-भरकम चुनौती भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ओवल में आखिरी टेस्ट में भी दे डाली. टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 374 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया, जिससे टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बढ़ गई क्योंकि इस मैदान पर पहले भी इतना बड़ा टार्गेट चेज नहीं हो सका.
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 396 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड से 23 रन पीछे थी. इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा. इसने लीड्स में पहले टेस्ट मैच की याद दिला दी, जब भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 371 रन का लक्ष्य दिया था. लीड्स में तो इंग्लैंड ने वो लक्ष्य हासिल कर लिया था लेकिन ओवल में उसके लिए ये चुनौती ज्यादा मुश्किल है.
ओवल में बदलेगा 148 साल का इतिहास?
केनिंग्टन ओवल वो मैदान है, जहां 1877 में क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इसके बाद से ही यहां 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं लेकिन सिर्फ 22 बार यहां कोई भी टीम आखिरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत सकी है. मगर असली चुनौती है इंग्लैंड को मिला हुआ टारगेट. असल में इस मैदान पर 148 साल के टेस्ट इतिहास में एक बार भी 300 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है. ओवल स्टेडियम में जो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया गया था, वो 263 रन का है. ये रिकॉर्ड टारगेट इंग्लैंड ने ही हासिल किया था और 1 विकेट से मैच जीता था. मगर ये कमाल इंग्लैंड ने 123 साल पहले सन 1902 में किया था.
सिराज ने जगाई जीत की उम्मीदें
यानि अगर इंग्लैंड को ओवल में जीतना है तो उसे न सिर्फ 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा, बल्कि 148 साल का इतिहास भी बदलना होगा. यही कारण है कि ओवल में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बढ़ गई. इन उम्मीदों को और बल तब मिला, जब दिन के आखिरी ओवर में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया. क्रॉली ने बेन डकेट के साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली थी लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने उनका खेल खत्म कर दिया. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे.