मानसून से पहले खदानों में टीम ने देखी तैयारी, सतर्कता विभाग…- भारत संपर्क

0

मानसून से पहले खदानों में टीम ने देखी तैयारी, सतर्कता विभाग की टीम ने खदानों का लिया जायजा

कोरबा। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार टीम द्वारा मानसून की शुरुआत से पहले ही सडक़ों और प्रेषण बिंदुओं के खराब रखरखाव के कारण प्रेषण में किसी भी समस्या की संभावना से बचने के लिए हॉल रोड और कोयला परिवहन सडक़ों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ ही सडक़ों की वर्तमान गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल भी लिया गया। एसईसीएल सतर्कता विभाग की टीम द्वारा गेवरा, कुसमुंडा, कोरबा, चिरमिरी एवं रायगढ़ क्षेत्रों का दौरा किया गया। सीवीओ जयंत कुमार खमारी के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय दौरे पर पहुंची टीम द्वारा गेवरा, कुसमुंडा, कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर एवं चिरमिरी ओसी खदान में आगामी मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।टीम ने हॉल रोड, कोयला परिवहन सडक़ और प्रेषण बिंदुओं के रखरखाव से संबंधित चल रहे सभी अनुबंधों की भी जांच की एवं वर्तमान में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। सतर्कता विभाग की टीम की इस पहल से आगामी मानसून की तैयारियों में पारदर्शिता एवं बेहतर कार्यान्वयन में मदद मिल रही है, जिससे मानसून के दौरान भी खदान का सुचारु रूप से संचालन एवं कोयले का प्रेषण सुनिश्चित हो सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क