आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…

0
आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…
आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन... अंदर मिली 3 इंच लंबी चॉपस्टिक

आंख से निकला चॉपस्टिक

अगर हमारे शरीर के सबसे सेंसिटिव पार्ट की बात की जाए तो वो आंख ही होती है. अक्सर आपने देखा होगा कि पकी आंख में अगर छोटा सा भी तिनका चला गया होगा, तो उसे जलन, खुजली और बहुत तकलीफ हुई होगी. ये तकलीफ इंसानों की आंखों में उस समय तक होती है, जब तक कि वो बाहर न निकल जाए. हालांकि कई बार हमारी बॉडी उतनी जल्दी रिएक्ट नहीं करती है, लेकिन इन दिनों जो कहानी लोगों के बीच सामने आई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

ऑडिटी सेंट्रल में आई रिपोर्ट के माने तो वियतनाम की Can Tho University of Medicine and Pharmacy में एक 24 साल का लड़का अपनी आंख में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा. जब डॉक्टरों ने उसकी आंखों की जांच की तो उन्हें कुछ ऐसा दिखा, जिसकी उन्होंने अपने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी. इस केस में हैरान करने वाली बात ये थी लड़के को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ रहा था

आंखों से मवाद निकलने के कारण गहरा हुआ शक

प्रोविंस का रहने वाला ये लड़का अपनी सूजी आंख लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और अपनी बाईं आंख दिखाते हुए बोला कि इसके पास उसे काफी ज्यादा दर्द और सूजन था. पहले तो डॉक्टर चीजें सामान्य लगी क्योंकि लड़के का विजन भी एकदम सामान्य था. हालांकि डॉक्टर को आंखों से मवाद निकलने के कारण शक गया. जब इसकी जांच की गई तो दिखा कि लड़के के चॉपस्टिक का 3 इंच का टुकड़ा आंख के पीछे गड़ा हुआ मिला.

डॉक्टरों ने बताया कि ये साइनस वॉल से होते हुए आंख के सॉफ्ट टिश्यूज में जाकर धंस गया था. लड़के को इस बात की कोई जानकारी ही नहीं थी कि वो उसकी आंख में कैसे घुसा है. हालांकि दिमाग पर जोर डालने के बाद उसने बताया कि उसे इसके बारे में ज्यादा याद तो नहीं लेकिन एक पार्टी में मेरी झड़प हो गई थी और सामने वाले ने मुझ पर शायद उस समय चॉपस्टिक से हमला कर दिया था. डॉक्टरों ने बहुत ही सावधानी से उसे टुकड़े को आंख से बाहर निकाला और घाव को साफ कर दिया. इस पूरे केस में गनीमत की बात तो ये रही कि ल़ड़के की जान बच गई वरना ये एक जानलेवा घटना हो सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क