एसईसीएल सरायपाली खदान में टेक्निकल ऑफिसर से मारपीट, प्रबंधन…- भारत संपर्क
एसईसीएल सरायपाली खदान में टेक्निकल ऑफिसर से मारपीट, प्रबंधन ने लिया एक्शन , जारी किया पत्र
कोरबा। एसईसीएल की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित सरायपाली खदान में कोयला परिवहन के दौरान सैंपलिंग के लिए वाहन रोकने की बात को लेकर बवाल मच गया। यहां रोशन ठाकुर और उसके लोगों लाला, सौरभ, गाड़ी चालक ने मिलकर जूनियर टेक्निकल आफिसर रूपचंद देवांगन के साथ गाली गलौज कर जान की धमकी देते हुए मारपीट को अंजाम दिया। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बीच बचाव किया। रूपचंद देवांगन ने मामले की लिखित शिकायत विभाग के अधिकारियों को देने के साथ-साथ पाली थाना में भी दिया है। घटना 15 अगस्त को दोपहर के वक्त की है जिसमें ड्यूटी पर कार्यरत रूपचंद देवांगन के द्वारा सैंपल जांच के लिए ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 4590 को सैंपलिंग पॉइंट पर रोकने के लिए कहा गया था लेकिन चालक ने जांच में सहयोग देने की बजाय जांच कराने से मना कर दिया। रूपचंद ने उक्त वाहन को बूम बैरियर के पास रुकवा दिया तब चालक ने फोन कर रोशन को बुलाया और उसने अपने साथियों के साथ पहुंचकर घटनाक्रम को अंजाम दिया। मामला थाने तक पहुंचा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सरायपाली खदान में की गई मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस घटना को शिकायत उपरांत गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन की ओर से एक्शन लिया गया है। जारी कार्यालयीन आदेश में महाप्रबंधक(खनन) ने कहा है कि- रूपचंद देवांगन पिता स्व. बजरंग लाल, जूनियर टेक्निकल इंस्पेक्टर, सराईपाली ओसीएम द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है कि जिसमें यह लेख किया गया है कि 15 अगस्त 2024 को रोशन ठाकुर, सौरभ श्रीवास, लाला ठाकुर, सूरज एवं उनके साथियों द्वारा नया सब एरिया ऑफिस के पास मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस कारण से अधोहस्ताक्षरी के अग्रिम आदेश तक सराईपाली ओसीएम के खदान परिसर में प्रवेश के लिए रोशन ठाकुर, सौरभ श्रीवास, लाला ठाकुर, सूरज निवासी-पाली, जिला-कोरबा (छग) को प्रतिबंधित किया जाता है।