तेहरान vs तेल अवीव: क्या बदल जाएगा दुनिया का नक्शा? | Iran Israel tension tehran and… – भारत संपर्क

0
तेहरान vs तेल अवीव: क्या बदल जाएगा दुनिया का नक्शा? | Iran Israel tension tehran and… – भारत संपर्क

तेहरान और तेल अवीव जंग के मैदान में एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. अपने पहले वार में ईरान ने ड्रोन और मिसाइल से तेल अवीव के आसमान को दहलाया लेकिन अगर दोनों के बीच युद्ध छिड़ता है तो किसका पलड़ा भारी होगा. ये बड़ा सवाल है. क्योंकि ईरान के पास एक से एक खतरनाक मिसाइलों की ताकत है. दूसरी तरफ इजराइल के पास भी अमेरिकी हथियारों का बेड़ा है, लेकिन हकीकत ये है कि ईरान की मिसाइल शक्ति के सामने तेल अवीव थोड़ा हल्का पड़ जाता है.

ईरान, बारूदी महाविनाश की पटकथा लिख रहा है. ईरान, मिडिल ईस्ट में युद्ध के नए अध्याय लिख रहा है. ईरान, इजराइल समेत अमेरिका को बता रहा है कि मिडिल ईस्ट में उसे छेड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी है. ईरान के हमले के बाद से पूरी दुनिया सन्न है. क्योंकि ईरान के काउंटर अटैक ने वर्ल्ड वॉर का ट्रिगर दबा दिया है. एक तरफ दुनिया ये सोचकर परेशान है कि अब क्या होगा तो वहीं वॉर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल ने ईरान को इस हमले के लिए उकसाया है. अगर उस मनहूस तारीख को इजराइल, ईरान पर हमला न करता. तो शायद स्थिति ऐसी नहीं होती.

दमिश्क से उठी चिंगारी कहां तक जाएगी?

1 अप्रैल को सीरिया के गोलन हाइट्स से इजराइल के 2 F-35 फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी. इजराइल ने 6 ब्लेड वाली हेलफायर मिसाइल दागी. ईरान का कॉन्सुलेट कनाडा और ईरान के दूतावास के बीच में था, लेकिन बंकर पर अटैक के लिए मशहूर हेलफायर मिसाइल ने दमिश्क में मौजूद ईरान का कॉन्सुलेट यानी वाणिज्यिक दूतावास उड़ा दिया. इस अटैक में ईरान के 2 बड़े कमांडर समेत 7 लोग मारे गए.

तब से ही ईरान इंतकाम की आग में जल रहा था. पूरे मिडिल ईस्ट पर ईरान की बारूदी बारिश का खतरा मंडरा रहा था. व्हाइट हाउस से लेकर दुनिया की बड़ी एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया और जिसका डर था वही हुआ. ईरान ने अपनी सबसे खतरनाक मिसाइल्स और ड्रोन से अटैक किया है. वॉर एक्सपर्ट्स की नजर में ईरान की मिसाइल्स की दुनिया की कई बड़ी ताकतों के पास कोई तोड़ नहीं है.

ईरान के पास कई विध्वंसक मिसाइलें

ईरान के पास सेजिल मिसाइल, खोर्रामशाहर-4, इमाद जैसी कई विध्वंसक मिसाइलें हैं. सेजिल मिसाइल तो आवाज की ध्वनि से 12-14 गुना ज्यादा तेजी से हमला कर सकता है. कई रिपोर्ट्स में पहले ही दावा कर दिया गया था कि ईरान इस बार इजराइल में मिसाइल या ड्रोन से ही बड़ा हमला करेगा और हुआ भी वही. ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल और कामकाजी ड्रोन से अटैक किया.

ईरान के एक्शन के बीच अमेरिका इजराइल की मदद के लिए सामने आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर USS ड्वाइट आइजनहावर लाल सागर के रास्ते इजराइल पहुंच गया है. ये ईरान की तरफ से दागी जाने वाली मिसाइल और ड्रोन को रोकने में सक्षम हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका ने ईरान के कई मिसाइल और ड्रोन को इंटरसेप्ट भी किया है, लेकिन क्या ये ईरान के फुल फ्लेज्ड मिसाइल अटैक को रोक पाएगा क्योंकि ईरान के पास घातक मिसाइल्स का जखीरा है.

जब गोलन हाइट्स से दागे थे रॉकेट

अभी तक ईरान दूसरे देशों में मौजूद विद्रोही संगठनों के जरिए इजराइल पर हमला करता रहा है, लेकिन अब ईरान ने इजराइल पर बारूदी ब्रह्मास्त्र की बारिश कर दी है. 2018 में ईरान ने गोलन हाइट्स में सीरिया से रॉकेट दागे थे, लेकिन इस बार वो सामने से इजरायल में घुसकर भीषण अटैक कर रहा है. क्या इजरायल इस युद्ध में ईरान के सामने टिक पाएगा?

अब दोनों की ताकत भी देख लेते हैं..

लड़ाकू विमान इजरायल ईरान
फाइटर जेट 241 186
टैंक 1370 1996
आर्टिलरी 650 580
वॉरशिप 67 101
सबमरीन 5 19
अटैक हेलिकॉप्टर 48 13
थल सैनिक 5.26 लाख 3.50 लाख
नौसैनिक 19,500 18,500
वायु सैनिक 89 हजार 42 हजार
डिफेंस बजट $24.4 बिलियन $9.95 बिलियन

तो वहीं ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के बारे में दुनिया जानती है. एक्सपर्ट्स दावा करते हैं ईरान ने चुपके से एटम बम बना भी लिया है. वहीं इजराइल के बारे में कहा जाता है कि उसके पास भी एटम बम हैं, लेकिन उसे दुनिया से छुपा कर रखा है. ऐसे में अब जब ईरान ने अपनी मिसाइल्स से इजराइल को दहलाना शुरू कर दिया है तो दुनिया भी डरी हुई है कि अब क्या होगा? क्या अमेरिका भी खुलकर ईरान के खिलाफ इस जंग में कूदेगा? या फिर खुद को शक्तिशाली मानने वाला इजराइल अकेले ही ईरान से सीधे जंग लड़ेगा.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क