तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…

0
तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…
तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर... आखिर अब क्यों की कार्रवाई?

लालू प्रसाद और तेज प्रताप यादव.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव को लेकर विवाद कोई नहीं बात नहीं है. पहले भी अपनी हरकतों के कारण तेज प्रताप यादव सुर्खियां बंटोरते रहे हैं और अपने बयान से विवादों में रहे हैं. खुद को कृष्ण का भक्त बताने वाले तेज प्रताप यादव कभी अपनी धार्मिक आस्था की वजह से तो कभी अपनी पत्नी ऐश्वर्या को छोड़ने और उनके साथ विवाद की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं, तो कभी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के साथ विवाद ने राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया था. इस साल होली के अवसर पर सिपाही को डांस करो नहीं तो सस्पेंड करवा देंगे, का बयान देकर विपक्ष के निशाने पर रहे थे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.

कुल मिलाकर कहें तो तेज प्रताप यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गए और इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका निजी जीवन था.

तेज प्रताप द्वारा कथित रूप से फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट डाले जाने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई. इस पोस्ट में उन्होंने खुद को एक युवती के साथ रिलेशनशिप में बताया, जिससे जुड़े विवादों ने उन्हें न केवल आलोचनाओं के घेरे में ला दिया, बल्कि राजनीतिक रूप से अलग-थलग भी कर दिया, हालांकि शाम होते-होते तेज प्रताप यादव ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया और AI के जरिए उनके और उनके परिवार की छवि को खराब करने की साजिश करार दिया. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि अब यह मामला थम गया है.

लालू प्रसाद ने क्यों लिया एक्शन?

लेकिन रविवार को परिवार और नैतिकता की दुहाई देते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने फिर से रिलेशनशिप वाले विवाद को हवा दे दी और अप्रत्याशित रूप से तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने का ऐलान कर दिया. बता दें कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव है. किसी भी तरह का विवाद पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन यह सवाल है कि सालों तक तेज प्रताप यादव की गतिविधियों को नजरदांज करने वाले लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों की? इसकी क्या वजह है?

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक ओमप्रकाश अश्क बताते हैं कि यह लालू प्रसाद का डैमेज कंट्रोल की कोशिश है. बिहार चुनाव से पहले राज्य में तेजस्वी यादव के पक्ष में हवा बन रही है. पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में कथित रूप से तेज प्रताप यादव का यह पोस्ट परिवार और बिरादरी के लिए उकसाने वाला कदम था. जैसा फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया था कि अगर 12 साल से पहले से उस युवती के साथ तेज प्रताप यादव का संबंध था तो सवाल यह उठता है कि साल 2018 में ऐश्वर्या से तेज प्रताप की शादी क्यों करवाई गई?

क्या डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं लालू?

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि शादी से पहले कथित रूप से यह रिलेशनशिप था, जिसे बाद में तेज प्रताप यादव ने खुद खारिज किया है. तेज प्रताप की बेमेल शादी कराई गई. ऐश्वर्या पढ़ी लिखी थी और तेज प्रताप पांचवी क्लास पास. लालू की बड़ी बहू के साथ जैसा व्यवहार हुआ, मीडिया में क्लिपिंग भरे हुए हैं. मारपीट, केस, मुकदमा सब हुआ है. तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ओमप्रकाश अश्क का कहना है कि दूसरी बात कथित फेसबुक पोस्ट के अनुसार जहां तक रिलेशनशिप की बात है, अगर बिना शादी किए रिलेशनशिप में हैं. ये भी अपराध है और यादव बिरादरी इसे कभी भी स्वीकार नहीं करता. लालू यादव परिवार किन-किन सवालों का जवाब देता. इससे हवा बिगड़ सकती थी. इसलिए यह डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई, लेकिन मैसेज तो चला गया. तेज प्रताप द्वारा देर रात डिलीट और अपलोड करना और एआई की कारामात कर इनकार करना और फिर लालू यादव के एक्शन ने सारी कहानी खुद बयां कर दी.

तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिसे लालू सालों से करते रहे इग्नोर

  1. मार्च 2025 में होली के दिन एक पुलिसकर्मी से जबरन “ठुमका” लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते दिखे, “नहीं नाचे तो सस्पेंड कर दूंगा.” इस वीडियो के सामने आने पर उन्हें सत्ता के घमंड का प्रतीक बताते हुए आलोचना का सामना करना पड़ा. विपक्ष ने उनकी कड़ी आलोचना की.
  2. उसी दिन, वह बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर पहुंचे और चिल्लाए: “पलटू चाचा कहां हैं?” इस हरकत पर 4000 रुपये का चालान तो कटा ही, साथ ही सार्वजनिक जीवन में मर्यादा को लेकर भी सवाल उठे.
  3. तेज प्रताप अक्सर धार्मिक अंदाज में भी चर्चित रहते हैं. कभी कृष्ण की वेशभूषा में बांसुरी बजाते तो कभी खुद पर जलाभिषेक करते दिखते हैं. हालांकि यह उनके प्रति समर्थन की जगह कई बार आलोचना और व्यंग्य का कारण बनता रहा है.
  4. तेज प्रताप यादव ने 2021 में खुले मंच से राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. दोनों नेताओं के बीच यह टकराव तब चरम पर पहुंच गया जब तेज प्रताप के करीबी माने जाने वाले छात्र नेता आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. जगदानंद सिंह ने इस पद पर गगन यादव की नियुक्ति कर दी, जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं. इस फैसले से नाराज तेज प्रताप ने सार्वजनिक रूप से जगदानंद सिंह को तानाशाही प्रवृत्ति का नेता करार देते हुए उन्हें पार्टी से हटाने की मांग की थी. यह विवाद इतना गहरा गया कि मामला राजद के शीर्ष नेतृत्व, यानी लालू यादव तक पहुंच गया. पार्टी को सुलह कराने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा था.
  5. तेज प्रताप की शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ महीनों में ही उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. दोनों के बीच घरेलू हिंसा, मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोपों ने लंबे समय तक मीडिया और अदालतों में सुर्खियां बटोरीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में 34 फिल्में, 25 ब्लॉकबस्टर… वो एक्टर जो हर 15 दिन में लाता था एक… – भारत संपर्क| रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…