तेजस्वी को कतला या रोहू का लंच, अखिलेश के साथ यूपी में खोलेंगे… बर्थ डे…

0
तेजस्वी को कतला या रोहू का लंच, अखिलेश के साथ यूपी में खोलेंगे… बर्थ डे…
तेजस्वी को कतला या रोहू का लंच, अखिलेश के साथ यूपी में खोलेंगे... बर्थ डे विश पर राहुल गांधी का जवाब

राहुल, तेजस्वी और अखिलेश.

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बीजेपी और इंडिया गठबंधन की कड़ी चुनौती दी है. इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी ने यूपी में बीजेपी के विजय रथ को रोक दिया है, तो बिहार में आरजेडी के तेजस्वी यादव ने बीजेपी को करारी टक्कर दी है. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन था. जन्म दिन के अवसर पर राहुल गांधी को जन्म दिन की बधाई दी गई और राहुल गांधी ने बधाई संदेशों का जवाब भी दिया. तेजस्वी यादव के बधाई संदेश पर राहुल गांधी ने धन्यवाद देते हुए लिखा अगला लंच-कतला या राहू तो अखिलेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि यूपी के दो लड़के’ हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे- खटाखट खटाखट!

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की जन्मदिन की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दोस्ती का संकेत देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के दो लड़के भारत की राजनीति को प्यार के इर्द-गिर्द बदल देंगे.

ये भी पढ़ें

मोहब्बत की दुकान बनाएंगे-खटाखट, खटाखट: राहुल

विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के एक प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. अखिलेश यादव को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के दो लड़के हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे–खटाखट, खटाखट.

‘यूपी के दो लड़के’ 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ आने को रेखांकित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक टैगलाइन थी. यह गठबंधन बुरी तरह विफल हो गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान इनके एक साथ आने इसे लेकर जमकर तंज कसा था, लेकिन यूपी में अखिलेश यादव ने जबरदस्त वापसी की है.

अगला लंच – कतला या रोहू! तेजस्वी से वादा

दूसरी ओर, बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले नवरात्र के समय तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर मुकेश सहनी के साथ मछली खाने का वीडियो शेयर किया था. नवरात्र पर मछली खाने का वीडियो पोस्ट किये जाने पर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को बुधवार को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई राहुल गांधी! आपने उल्लेखनीय दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिचय दिया है. आपके लंबे, खुशहाल, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करता हूं.

राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई. अगला लंच – कतला या रोहू! राहुल गांधी इस तरह से धन्यवाद देते हुए फिर से पुराने विवाद को तूल दे दिया और इस तरह से बीजेपी पर तंज कसा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…