तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, दागे 5 सवाल, बोले-‘मिस्टर इंडिया…

0
तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, दागे 5 सवाल, बोले-‘मिस्टर इंडिया…
तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, दागे 5 सवाल, बोले-'मिस्टर इंडिया मत बनिए'

तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को काफी कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग को सीधे-सीधे निशाने पर ले लिया. तेजस्वी यादव ने यहां तक कहा कि चुनाव आयुक्त ‘मिस्टर इंडिया’ न बने. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग हर समय अपने पुराने आदेश को बदल रहा है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग खुद नहीं समझ पा रहा है कि उसे क्या करना है. यह पूरा अभियान चुनाव आयोग का किसी राजनीतिक दल से साझा किया हुआ है. अभी तक चुनाव आयोग ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं की है. वहीं बार-बार समय मांगने के बावजूद भी आयोग ने विपक्ष को मिलने का वक्त नहीं दिया है.

वोटर लिस्ट का गहन पुरनिरीक्षण क्यों?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 11 डॉक्यूमेंट जो मांगे गए हैं, कितने प्रतिशत लोगों के पास यह डॉक्यूमेंट हैं. अगर यही बात थी तो इस प्रक्रिया को एक साल पहले शुरू करना चाहिए थी. सवाल है कि अगर करना भी है तो बिहार में ही क्यों? जहां चुनाव है कुछ महीने में. ये प्रक्रिया पहले क्यों नहीं शुरू की गई. चुनाव नवंबर में संपन्न होना है, अब 25 दिन के भीतर इतना गहन पुरनिरीक्षण क्यों?

11 डॉक्यूमेंट कितने प्रतिशत लोगों के पास?

तेजस्वी ने कहा कि कई दस्तावेज मांगे गए हैं. उनमें सरकार को बताना चाहिए कि यह 11 डॉक्यूमेंट कितने प्रतिशत लोगों के पास हैं. भारतीय जनता पार्टी, नीतीश कुमार, चुनाव आयोग, बिहार से प्रजातंत्र को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन बिहार के लोग उनके मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे. इसी वोटर लिस्ट में मौजूद मतदाताओं ने वोट दिया और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. तो क्या वह फर्जी वोट था?

उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार छीन लोगे तो क्या बचेगा? छह दिन बीत जाने के बाद भी 99 प्रतिशत लोगों के यहां यह प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है. गरीबों का वोटर लिस्ट से नाम हटाया जाने वाला है और सत्ताधारी दल चुपचाप बैठी हुई है. वहीं बिहार में 73% लोग बाढ़ से प्रभावित इलाके में रहते हैं. बिहार में मानसून ने गति पकड़ लिया है.

क्यों मिस्टर इंडिया बने हैं मुख्य चुनाव आयुक्त?

चुनाव आयोग ने आज तक हमारे एक सवाल का जवाब नहीं दिया और एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. चुनाव आयोग सूत्रों के हवाले से खबर चलाता है. यही सूत्र कुछ दिन पहले इस्लामाबाद, लाहौर, कराची पर कब्जा कर लिए थे. मुख्य चुनाव आयुक्त खुद सामने आकर क्यों नहीं बोल रहे हैं? क्यों मिस्टर इंडिया बने हुए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त को मिस्टर इंडिया नहीं बनना चाहिए. हम लोग सचेत लोग हैं अचेत तो उधर हैं. इनकी गुंडा गर्दी हम लोग चलने नहीं देंगे. बिहार का चुनाव प्रदेश की जनता और प्रधानमंत्री के बीच की लड़ाई है.

चुनाव आयोग से पूछा पांच सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी आपको जवाब देना पड़ेगा. आपको लोग सत्तू भी पिलाएंगे, लिट्टी चोखा भी खिलाएंगे लेकिन आपको बिहार के लोगों का जवाब देना होगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पांच मांगें भी रखीं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने सभी आदेश रद्द करे. 2003 के मतदाता सूची के आधार प्रक्रिया को रद्द किया जाए. दस्तावेज मांगें जाने के आदेश को रद्द किया जाए. सर्वदलीय बैठक बुलाकर दोबारा से निरीक्षण प्रक्रिया को पुनर्नियोजित किया जाए. साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक संसदीय जांच कराई जाए.

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के फोटो पर तंज

तेजस्वी ने जेडीयू प्रदेश कार्यालय में लगे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के फोटो पर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब जेडीयू, बीजेपी के प्रकोष्ठ की पार्टी हो गई है. जब उनके कार्यकारी अध्यक्ष बने, उसी समय से उनकी पार्टी को हाईजैक कर लिया गया है. यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय प्रवक्ताओं को कहा कि यह टपोरी लोग हैं. इन्हें हमारे प्रवक्ता ही संभाल लेंगे. यह लोग आजकल दो दिन से मुझे खूब गाली दे रहे हैं. कोई हमें मौलाना बता रहा है तो मौलाना तो विद्वान ही होता है. देखिए हम लोग मुद्दे की बात करते हैं और बीजेपी को इस चुनाव में हम मुद्दे पर लाकर खड़ा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं…| दर-दर की खाई ठोकरें, कारपेंटर की बेटी को स्मृति मंधाना से मिली डेब्यू कैप, … – भारत संपर्क| महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …