कटिहार में दिखा तेजस्वी का क्रिकेट प्रेम, मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के साथ…

0
कटिहार में दिखा तेजस्वी का क्रिकेट प्रेम, मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के साथ…
कटिहार में दिखा तेजस्वी का क्रिकेट प्रेम, मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के साथ खेला क्रिकेट

कटिहार में तेजस्वी ने खेला क्रिकेटImage Credit source: tv9 भारतवर्ष

बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद तेजस्वी यादव अब विपक्ष में हैं. बिहार में सरकार बदलने के कुछ दिनों के बाद ही वह जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. विपक्ष में जाने के बाद अपने जनाधार को मजबूत करने निकले तेजस्वी यादव 17 साल बनाम 17 महीने की बात कर रहे हैं. वह राज्य में सरकारी नौकरी के लिए हुई नियुक्तियों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. मंगलवार को वह जन विश्वास यात्रा के क्रम में सीमांचल के कटिहार पहुंचे. यहां राजनेता के साथ तेजस्वी का क्रिकेटर रूप भी सामने आया. राजनीति की पिच पर धुआंधार बयानबाजी कर रहे तेजस्वी यादव क्रिकेट की पिच पर बल्ला भांजते नजर आए.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता क्रिकेटर रहे हैं. कटिहार में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को मैदान में जब खेलते देखा तो उनका क्रिकेट प्रेम सामने आ गया और वो खिलाड़ियों के बीच मैदान में पहुंच गए और बल्ला थाम लिया.

तेजस्वी से सिक्सर की डिमांड

तेजस्वी के हाथ में बल्ला देखकर उनके समर्थक जोश में नारे लगाने लगे. कोई उनसे सिक्सर की डिमांड कर रहा था तो कोई विराट कोहली, विराट कोहली आवाज देने लगा. तेजस्वी यादव ने दो गेंदों का सामना किया. इस दौरान एक गेंद उनके पहुंच से दूर था जबकि एक बॉल पर वह शॉट मारते नजर आए.

ये भी पढ़ें

‘बीजेपी बौखलाई हुई है’

कटिहार पहुंचे तेजस्वी यादव समर्थकों की भारी भीड़ देखकर उत्साहित थे. तेजस्वी ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. इस वजह से उन्हें पहुंचने में विलंब हो रहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने आरजेडी विधायक किरण देवी के घर हुई ईडी की कार्रवाई पर कहा- बीजेपी बौखलाई हुई है. तो वहीं नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने कहा कि चाचा आशीर्वाद दें या ना दें उनका काम उन्हें सम्मान देना है. सोमवार रात को पूर्णिया में एस्कॉर्ट गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद ड्राइवर की मौत पर तेजस्वी यादव ने कहा-मृतक के परिजनों से वो बात करेंगे. जल्द ही उन तक मदद पहुंचाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jio को दें 11 रुपए का शगुन, बदले में मिलेगा ‘Unlimited Data’ – भारत संपर्क| IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को मिली सजा, पाए गए दोषी – भारत संपर्क| आजम खान के बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब्दुल्ला आजम पर अब लगा इतने करोड़ क… – भारत संपर्क| शादी के बाद दुल्हन की हो गई मौत, लाश देख फफक पड़ा दूल्हा, बोला- अभी तो हम…| प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …