Telangana Floods: बाढ़ में डूब रहा था बंदा, तभी 2 पुलिसवालों ने हीरो की तरह ली एंट्री…

0
Telangana Floods: बाढ़ में डूब रहा था बंदा, तभी 2 पुलिसवालों ने हीरो की तरह ली एंट्री…
Telangana Floods: बाढ़ में डूब रहा था बंदा, तभी 2 पुलिसवालों ने हीरो की तरह ली एंट्री

दो पुलिसवालों ने डूब रहे शख्स की बचाई जानImage Credit source: X/@TelanganaCOPs

लगातार हो रही बारिश से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कुछ इलाकों में 19 फीट तक पानी भरना बताया जा रहा है. इस बीच तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो पुलिसवाले हीरो की तरह उफनती धारा में एक शख्स को डूबने से बचाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शख्स को तेज धारा में संघर्ष करते हुए दिखाया गया है, तभी दो पुलिसवाले देवदूत बनकर वहां आते हैं और शख्स को डूबने से बचा लेते हैं.

इस घटना का वीडियो तेलंगाना पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स उफनती नदी की तेज धाराओं से जूझ रहा था, तभी हेड कांस्टेबल तकीउद्दीन और कांस्टेबल रामू ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसे बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए हस्तक्षेप करने का फैसला किया. वीडियो में पुलिसवालों को बाढ़ की तेज धाराओं को चीरते हुए शख्स के पास पहुंचते हुए देखा जा सकता है.

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों कांस्टेबल उस शख्स तक पहुंचने और उसे सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे. उनकी त्वरित और निस्वार्थ कार्रवाई ने एक दुखद अंजाम को टाल दिया और शख्स की जान बच गई. इस साहसिक रेस्क्यू की सोशल मीडिया पर व्यापक प्रशंसा हो रही है. तेलंगाना के डीजीपी डॉ. जितेंद्र ने भी हेड कांस्टेबल तकीउद्दीन और कांस्टेबल रामू को उनकी तत्काल प्रतिक्रिया और बहादुरी के लिए बधाई दी.

यहां देखें वीडियो, डूब रहे शख्स के लिए देवदूत बनकर आए पुलिसवाले

तेलंगाना पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग ने अदिलाबाद, निजामाबाद और महबूबनगर समेत कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसमें सोमवार को अलग-अलग इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क