हुबली कर्नाटक में आयोजित कुरतापुर उत्सव 2024 में टेंट…- भारत संपर्क

0
हुबली कर्नाटक में आयोजित कुरतापुर उत्सव 2024 में टेंट…- भारत संपर्क

बिलासपुर। हुबली कर्नाटक में आयोजित कुरतापुर उत्सव 2024 मेंदेश भर के टेंट व्यवसायी शामिल हुए। जिसमें ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक तथा छत्तीसगढ़ से टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ भी हुबली गादग में आयोजित कार्यक्रम में कर्नाटक के आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए सफल एग्जिबिशन की बधाई दी। दुआ ने कहा है कि देश में व्यापार जगत को बढ़ाने के लिए हुबली में कर्नाटक के टेंट व्यवसाय से जुड़े संगठन ने बहुत अच्छा आयोजन किया है , ऐसे सेमिनार तथा कुर्तापुर उत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों से टेंट डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे और इस उत्सव में देश में विभिन्न राज्यों के नए उत्पाद नए प्रोडक्ट्स के स्टाल भी लगे। जिसमें आर्थिक जगत में सुधार तथा नए उत्पाद को लेकर व्यापारियों को नई जानकारी मिली है।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव में व्यापारियों को कुछ नए सीखने का अवसर मिला इससे व्यापार जगत में बढ़ोतरी के साथ ही आर्थिक जगत में सुधार होगा। दुआ ने देशभर से आए टेंट व्यापारियों को बधाई दी और कर्नाटक के आयोजन करता हूं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। हुबली उद्घाटन अवसर पर अमरजीत सिंह दुआ के अलावा आल इंडिया वेलफेयर डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव करतार सिंह कोचर, तेलंगाना टेंट डीलर्स कल्याण मडपम के महासचिव के रघुपति, कोषाध्यक्ष सी किशोर कुमार, एवशी कृष्णा गौड़, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राजीव जैन, महासचिव सतनाम सिंह होरा, हरियाणा के अध्यक्ष ओमबीर सिंह, महासचिव कर्मवीर शर्मा, वसं नरवत,, एन रामराव , प्रेसिडेंट ,गदंगअमरेश बाबूराव, Hiremath अध्यक्ष नार्थ कर्नाटक सहित अन्य कई राज्यों के टेंट व्यवसायी के प्रतिनिधियों ने एग्जीबिशन की सराहना की। मेगा एग्जिबिशन एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ ,ध्वजारोहण किया साथ किया गया । इस अवसर पर , नार्थ कर्नाटक टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा एग्जीबिशन में अच्छी व्यवस्था की गई थी। हुबली में आयोजित मेगा एग्जिबिशन से टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा और आर्थिक जगत में भी सभी इससे जुड़ेंगे। देश भर के व्यापारी यहां एग्जीबिशन का अवलोकन किया व्यवसाय की नये प्रकार कीजानकारी मिली। एग्जीबिशन में प्रमुख रूप से शिवानंद मारकर, हुबली के वाइस प्रेसिडेंट जी पूर्ण चंद्र, राजीव जैन , अमरजीत सिंह दुआ, कर्मवीर सिंह सतनाम सिंह सहित अनेक व्यवसायी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025: शतक बना अपशकुन…ईशान किशन लगातार छठी बार फेल, मुंबई ने किया बुरा… – भारत संपर्क| फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध में 24 को कांग्रेस की न्याय यात्रा- भारत संपर्क