तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क

हमले के बाद इलाज कराते परिवार के लोग
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के कस्मापुर गांव में शनिवार को एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. बाइक हटाने को लेकर शुरू हुए झगड़े में दबंगों ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया. पहले घर के लड़के की लोहे की रॉड और तलवार से पिटाई की गई, फिर दूसरे दिन घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा गया. हमले में महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया. एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल पीड़ित परिवार की बेटी अनम का आरोप है कि शुक्रवार 18 जुलाई की सुबह उसका भाई सोहेब स्कूटी लेकर घर से निकल रहा था. रास्ते में गांव के ही तौफीक की बाइक खड़ी थी जिससे रास्ता बंद हो गया था. सोहेब ने जब बाइक हटाने को कहा तो तौफीक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. उसने ताना मारते हुए कहा, तेरे दादा की सड़क है क्या, जो तू इधर से निकलेगा. इसके बाद तौफीक ने अपने साथियों फईम उर्फ पप्पू और युनुस के साथ मिलकर सोहेब की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने पुलिस से शिकायत की और घायल का इलाज कराया गया. लेकिन यहीं से मामला और बिगड़ गया. हमले के बाद से तौफीक और उसके साथियों ने परिवार से दुश्मनी पाल ली.
महिलाएं और बच्चों पर हमला
अगले ही दिन यानी शनिवार 19 जुलाई की सुबह तौफीक अपने साथ गुड्डू, शब्बीर, फईम उर्फ पप्पू और भूरा खा को लेकर परवेज के घर पहुंचा. सभी के हाथों में लाठी-डंडे, तलवारें और तमंचे थे. दबंगों ने घर में घुसते ही हमला कर दिया. उन्होंने परवेज, उसकी पत्नी शमीम बानो, बेटियां इरम और अनम, बेटे सोहेब को बेरहमी से पीटा. घर में जो मिला उसी से मारा गया. चीख-पुकार सुनकर गांव वाले जमा हो गए और किसी तरह से बीच-बचाव कर झगड़ा रुकवाया. हमले में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. परवेज की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार ने सीबीगंज थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
तौफीक बोला – पहले हमें पीटा गया था
तौफीक ने भी पुलिस को दिए बयान में पलटवार करते हुए कहा कि शुक्रवार शाम को सुहेल ने पहले उससे मारपीट की थी और शनिवार सुबह उसके भाई फईम को भी पीटा गया. इसी गुस्से में उन्होंने जाकर परवेज के घर पर हमला किया. हालांकि पीड़ित पक्ष का दावा है कि यह सिर्फ बहाना है और लगातार उन्हें धमकी दी जा रही थी.
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है. घायलों का मेडिकल कराया गया है और पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है और पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. अनम का बयान है कि उसके पूरे परिवार को जान का खतरा है, दबंग कुछ भी कर सकते हैं. प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
स्थिति गंभीर, पुलिस अलर्ट पर
सीबीगंज पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस बल तैनात है ताकि कोई दोबारा घटना ना हो सके. घायल परिवार अभी भी डरा हुआ है और उनके घर के आसपास पुलिस की गश्त जारी है.