*डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क

0
*डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। शहर के डीपीएस प्रायमरी बालाजी एवं हायर सेकेंडरी में शनिवार को टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। साथ ही फाइनल एग्जाम में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें अभिभावकों के साथ विद्यालय में बुलाया गया था एवं क्लास में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खास बात यह रही कि अच्छे अंक लाने वाले के अलावा हर क्लास में बेस्ट अटेंडेंस, बेस्ट डिसिप्लिन, बेस्ट इंग्लिश मास्टर का भी पुरस्कार विद्यार्थियों को दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी एवं एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और नृत्य की प्रस्तुति हुई।इसके पश्चात प्राचार्य गार्गी चटर्जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पैरेंट्स बच्चों से उनके पढ़ाई के संबंध में नियमित चर्चा करते रहें, उन्हें रेगुलर स्कूल आने और समय सारणी बनाकर पढ़ने को प्रेरित करते रहें। बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कोई परेशानी हो रही हो तो अभिभावक सब्जेक्ट टीचर से मिलकर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक हुई स्कूल की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क