पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, 11 लोगों की मौत | pakistan balochistan… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, 11 लोगों की मौत | pakistan balochistan… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, 11 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से आतंकवादी हमले की बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कम से कम 11 लोगों की हत्या हो गई है, जिसमें नौ बस यात्री शामिल हैं.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हमलावरों ने शुक्रवार को नोश्की जिले में एक राजमार्ग पर एक बस पहले रुकवायी और फिर बंदूक का डर दिखाकर नौ पुरुषों का अपहरण कर लिया. एक अधिकारी ने बताया, कि बाद में इन नौ पुरुषों के शव नजदीकी पर्वतीय इलाके में एक पुल के पास मिले और उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए.

हमलावरों ने बरसाई गोली

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि यह बस क्वेटा से ताफ्तान जा रही थी तभी हमलावरों ने बस रुकवाई और यात्रियों की पहचान करने के बाद नौ पुरुषों को अगवा करके पर्वतीय इलाकों में ले गए. इससे पहले भी एक और घटना में इसी राजमार्ग पर एक कार पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें

सीएम ने क्या कहा

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि नोश्की राजमार्ग पर 11 लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों का मकसद बलूचिस्तान की शांति भंग करना है. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस मुश्किल वक्त में मृतक के परिवारों के साथ है.

पाकिस्तान में बढ़ रहा अपराध

हालांकि अभी तक किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है, इससे पहले भी बीते दिनों टीवी 9 ने रिपोर्ट किया था कि किस तरह से पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन हो रहा है. इसके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो पाकिस्तान में होने वाले अत्याचारों पर रोशनी डालते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क