Tesla slashes its summer internship program to cut costs |…- भारत संपर्क

0
Tesla slashes its summer internship program to cut costs |…- भारत संपर्क
कर्मचारियों के बाद अब इंटर्न पर भी एलन मस्क ने गिराई गाज, इंटर्नशिप शुरू होने से पहले ही किया खत्म

एलन मस्क का एक और फरमान

एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है. कभी भारत के दौर को लेकर तो कभी अचानक चीन जाने को लेकर. दरअसल टेस्ला की घटती बिक्री से परेशान होकर एलन मस्क अब छंटनी कर रहे है. अभी एक दिन पहले ही उन्होंने टेस्ला के बड़े अधिकारियों की छुट्टी की थी. इसके बाद कर्मचारियों के ले ऑफ की घोषणा कर दी. अब मस्क ने बेचारे इंटर्न्स को भी नहीं छोड़ा.

दरअसल एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंटर्न को उनके इंटर्नशिप ऑफ़र को शुरू होने से कुछ हफ़्ते पहले ही रद्द कर दिया गया. इस घटना ने चिंता को जन्म दिया है और इस तरह की घटना कई सवाल खड़े करते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब टेस्ला ने किसी को कंपनी से हटाया हो. इससे पहले भी नौकरी में कटौती के तहत टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों की छंटनी की थी.

समर इंटर्नशिप खत्म

ये भी पढ़ें

छात्रों का कहना है कि नए इंटर्न शुरू होने से एक महीने से भी कम समय पहले टेस्ला ने समर इंटर्नशिप रद्द कर दी, जिससे महत्वाकांक्षी कॉलेज के बच्चे कठिनाइयों का सामना कर रहे है. छात्रों ने लिंक्डइन पर पोस्ट करके इस घटना की जानकारी दी.उन्होंने लिखा की ईवी कंपनी में शामिल होने से तीन सप्ताह पहले ही उनके प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया.हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोगों के ऑफर रद्द किये गये हैं.

ग्लोबल लेबल पर कम किया वर्कफोर्स

टेस्ला ने ग्लोबल लेबल पर 10% से अधिक वर्कफोर्स को कम किया है. ऐसा एलन मस्क ने खुद कहा है. कई अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी.ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के 500 व्यक्ति सुपरचार्जर डिवीजन और मार्केटिंग डिवीजन में से अधिकांश को हटा दिया गया है. इंटर्न ऑफर रद्द करने से टेस्ला को ज़्यादा पैसे की बचत होने की संभावना नहीं है. कंपनी की पिछली इम्पैक्ट रिपोर्ट के अनुसार, हर साल दुनिया भर से 3,000 से ज़्यादा यूनिवर्सिटी और कम्युनिटी कॉलेज के छात्रों को टेस्ला इंटर्नशिप के लिए रखा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क