खाड़ी देश के मंत्री का 7 साल वो पुराना वो बयान जिसने पश्चिमी देशों को कर दिया पेरशान!… – भारत संपर्क

0
खाड़ी देश के मंत्री का 7 साल वो पुराना वो बयान जिसने पश्चिमी देशों को कर दिया पेरशान!… – भारत संपर्क

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर नई डिबेट को जन्म दे दिया है. एलन ने सोशल मीडिया पर UAE के विदेश मंत्री का 2017 का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “वह जानते हैं कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं.” विदेश मंत्री के इस बयान से कई पश्चिमी देश परेशान हैं, कुछ एक्स यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि अगर मंत्री के बयान पर 2017 में ध्यान दिया गया होता तो आज ये नौबत न आती.

इस वीडियो को पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है. वीडियो में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद पश्चिम देशों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक दिन आएगा जब कट्टरपंथी, चरमपंथी और आतंकवादी यूरोप से निकलेंगे.

ये भी पढ़ें

एलन मस्क ने शुरू की नई बहस

शेख अब्दुल्ला बिन जायद की इस वीडियो को 2023 में फ्रांस दंगों के वक्त भी शेयर किया गया था. अब एक बार फिर इस वीडियो के एलन द्वारा शेयर करने के बाद नई बहस छिड़ गई है. एक्स पर कुछ यूजर्स ने वीडियो से सहमती जताई है. तो कुछ लोग ने वेस्ट में फैले तनाव की वजह मिडिल ईस्ट और अफ्रीका देशों से आए रिफ्यूजीस को बताया है.

क्लिप में शेख अब्दुल्ला बिन जायद 2017 की एक कांफ्रेंस में यूरोपियन देशों में प्रवासियों पर बोल रहे थे. जिसमें उन्होंने कट्टरपंथी, चरमपंथी और आतंकवादी पर चेतावनी दी थी. 2023 में इसी वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने फ्रांस में हिंसा के लिए प्रवासियों और ज्यादातर मुसलमानों को दोषी ठहराया था.

कौन हैं शेख अब्दुल्ला ?

अबु धाबी में जन्में शेख अब्दुल्ला बिन जायद UAE के फाउंडर जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के बेटे हैं और अभी UAE के विदेश मंत्री हैं. वह 2020 में इजराइल के साथ हुए UAE के अब्राहिम ऑकोर्ड का भी हिस्सा थे. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, 2019 में भी उन्होंने इजराइल के ईरान अधिकारियों पर हमलो को सही ठहराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, जशपुर जिले के दोकड़ा में…- भारत संपर्क| समाधान शिविर सरकार की जवाबदेही और जनसेवा का प्रतीक – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…