जेल से छूटते ही आरोपी रेप पीड़िता को दे रहा है धमकी, आरोपी…- भारत संपर्क

0
जेल से छूटते ही आरोपी रेप पीड़िता को दे रहा है धमकी, आरोपी…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

विवाहित युवक ने धोखे में रखकर युवती को अपनी प्रेम जाल में फसाया और उसे गर्भवती कर दिया। रेप के आरोप में जेल गया युवक जमानत पर छूटा तो फिर उसने युवती का जीवन नर्क कर दिया। उसे अपने पक्ष में गवाही देने के लिए मजबूर करते हुए उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है, साथ ही इस दौरान युवती के पूर्व प्रेमी ने उसके ही बच्चे के साथ ऐसा कुछ किया जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। युवती के अनुसार रेप के आरोपी ने उसके बच्चे के मुंह में अपना लिंग ठूंस दिया ।

मंगला के रजक मोहल्ले युवती का विवाहित किशन पटेल से प्रेम संबंध था, जिसके चलते वह गर्भवती भी हो गई। बाद में किशन पटेल ने उससे पल्ला झाड़ लिया। अपने अधिकारों के लिए लड़ती हुई युवती ने इसकी शिकायत की तो बड़ी मुश्किलों के बाद किशन पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया लेकिन उसके जमानत पर छुट कर आने के बाद से इस युवती की परेशानी और बढ़ गई है। लगातार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो इस शनिवार को जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर दौरे पर थे तो अचानक उनके काफिले के आगे मासूम बच्चे के साथ रेप पीड़िता बैठ गई और बिलखते हुए अपनी आप बीती बताई।

रेप पीड़िता ने बताया कि जेल से छूटने के बाद आरोपी और उसका परिवार लगातार उसे परेशान कर रहा है। 19 तारीख की घटना के बाद वह लगातार तीन दिनों तक थाने के चक्कर लगाती रही। जब मामले में कलेक्टर ने दखल दिया तब एफआईआर तो दर्ज हुआ लेकिन कार्यवाही नहीं हुई है। इस महिला के साथ बलात्कार किया गया है जिसके आरोप में किशन पटेल को जेल हुई थी ।लेकिन 4 महीने बाद वह जेल से छूट आया। इसके बाद से उसका अत्याचार बढ़ता जा रहा है।

बीते 19 तारीख को किशन पटेल इसके घर पहुंचा और 21 और 22 तारीख की पेशी में उसके पक्ष में गवाही देने के लिए मजबूर करने लगा। युवती के अनुसार किशन पटेल ने उसे धमकी दी है कि अगर वह उसके कहे अनुसार गवाही नहीं देगी तो उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। इतना ही नहीं वह जेल जाने के दौरान हुए अपने 10 लाख रुपए के खर्च को भी इसी युवती से मांग कर रहा है, नहीं तो वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। किशन पटेल ही नहीं उसकी पत्नी और उसकी मां भी युवती को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है।

पीड़ित ने बताया कि उसका रेप करने वाले नराधम ने उसका मोबाइल नंबर भी वायरल कर दिया है। लोग उसे कॉल गर्ल समझ कर फोन लगाकर उसका जीना हराम कर रहे हैं। फोन लगाने वाले पूछते हैं कि ₹500 में चलोगी या ₹1000 में। युवती ने यह भी बताया कि किशन पटेल ने उसके अलावा उसके बच्चे के साथ भी बेहद आपत्तिजनक हरकत की है। न्याय ना मिल पाने की सूरत में उसने खुदकुशी का रास्ता अख्तियार करने की भी बात दोहराई है।

रेप पीड़िता ने बताया कि सिर्फ किशन पटेल ही नहीं उसकी पत्नी शिवकुमारी और उसकी मां भी लगातार उस पर अत्याचार कर रही है । पिछले दिनों वह चाकू और डंडे के साथ उस पर और उसके बच्चे पर हमला करने पहुंची थी। इसका एक वीडियो भी उसने दिखाया है।

रेप पीड़िता ने जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले के सामने अपनी आप बीती सुनाई तो विधायक सुशांत शुक्ला ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था, जिस पर यकीन कर वह उस समय तो चली गई लेकिन अब भी उसे थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं । इधर एसपी का कहना है कि पूर्व में किए गए शिकायत के बाद रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसे जमानत मिल गई है। फिलहाल महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन आरोपी फरार है।

सोमवार को भी न्याय की उम्मीद लेकर युवती सिविल लाइन थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी किशन पटेल के खिलाफ पूर्व में पेश चार्जशीट के अलावा धारा 296, 115(2) 351 (2) 351और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उसकी पत्नी शिव कुमारी पटेल के खिलाफ भी मारपीट का अपराध कायम किया गया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी किशन पटेल की मां के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर लिया गया है ।किशन पटेल की पत्नी शिव कुमारी के साथ मारपीट के आरोप में पीड़िता के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी गिरफ्त से बाहर है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क