दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा, कहां है सबसे कम AQI; जानिए MP के प्रमुख शहरों … – भारत संपर्क

0
दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा, कहां है सबसे कम AQI; जानिए MP के प्रमुख शहरों … – भारत संपर्क

(AI जेनेरेटड फोटो) दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा

देश के कई शहरों में प्रदूषण इन दिनों खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली और NCR के इलाकों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) एक हजार से भी ज्यादा दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश में भी तेजी से प्रदूषण के स्तर मे बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी भोपाल में दोपहर एक बजे का अधिकतम AQI 204 दर्ज किया गया है, जो कि वायु प्रदूषण को बहुत खराब श्रेणी में आता है. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को तरह की तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
मध्य प्रदेश में कई शहरों का AQI तेजी से बढ़ रहा है. आईये हम जानते है कि मध्य प्रदेश के 10 बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता की स्थिति कैसी है. मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में दोपहर एक बजे का AQI 204 दर्ज किया गया है. वहीं, इंदौर का AQI 95 दर्ज किया गया है, जो कि वायु प्रदूषण की स्थिति में ठीक-ठाक माना जाता है. जबलपुर का AQI 219 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. सबसे ज्यादा AQI ग्वालियर का 307 दर्ज किया गया है.
क्यों बढ़ रहा AQI?
बिगड़ते वायु गुणवत्ता की बात करें, तो इसके लिए विभिन्न स्त्रोत जिम्मेदार है. प्रदूषण का सबसे बड़ा स्त्रोत पराली है, जो इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में जमकर जलाई जा रही है. इसके अलावा गाड़ियों, फैक्ट्रियों का धुआं और धूल मुख्य स्त्रोत है. पिछली साल के मुकाबले इस साल मध्य प्रदेश में ज्यादा पराली जलने की घटनाएं सामने आई है. मोसम विभाग के कहना है कि पराली जलाने से प्रदूषण के स्तर में तेजी से परिवर्तन आता है. इससे वायु प्रदूषण होता है.
ये भी पढ़ें

10 शहरों का AQI

ग्वालियर में दर्ज किया गया अधिकतम AQI

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सबसे ज्यादा 307 AQI दर्ज किया गया है. वहीं, इस लिस्ट के हिसाब से दूसरा सबसे शहर उज्जैन है, जिसका AQI 220 दर्ज किया गया है. बढ़ते AQI ने सरकार और लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. एक्यूआई बढ़ने से लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और…- भारत संपर्क| 2024 Assembly Election: आर्यन, गौरी और सुहाना संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान,… – भारत संपर्क| दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा, कहां है सबसे कम AQI; जानिए MP के प्रमुख शहरों … – भारत संपर्क| *अवैध रूप से परिवहित लगभग 63 बोरी अवैध धान किया गया जप्त, राजस्व एवं पुलिस…- भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या बने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर, T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लै… – भारत संपर्क