*विज्ञान के चमत्कारों पर आधारित ड्रामा से दर्शक हुए चकित, एनईएस कॉलेज में…- भारत संपर्क

0
*विज्ञान के चमत्कारों पर आधारित ड्रामा से दर्शक हुए चकित, एनईएस कॉलेज में…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। यहां के शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह अंतर्गत आज पांचवें दिवस में तत्कालीन भाषण ,पोस्टर पेंटिंग ,वेस्ट टू वेल, एवं विज्ञान के चमत्कारो पर आधारित ड्रामा का प्रदर्शन किया गया। वेस्ट टू वेल अंतर्गत ,कुमारी बबिता चक्रेश, नेहा सिंह, सोनिया लकड़ा ,भाग्यलक्ष्मी सुमिधा , पूर्णिमा ,विनीता लकड़ा, कुमारी शीला , कुमारी नमृता ,कुमारी शिल्पी कुमारी उमा, कुमारी अंशु ने भाग लिया इस प्रकार पेंटिंग में कुमारी आरती खलखो, कुमारी कविता चक्रेश ,कुमारी नेहा सिंह, मनोज भगत, गीता भगत , कुमारी श्वेता कुशवाहा, नेहा यादव एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने अपना पोस्टर वनस्पति शास्त्र विभाग, रसायन शास्त्र विभाग प्राणी शास्त्र विभाग एवं कंप्यूटर विभाग से दो,दो ड्रामा के माध्यम से विज्ञान के चमत्कार को मंचन एवं प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय रक्षित एवं विज्ञान संकाय के नामित अतिथियों के उपस्थिति में सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं की सक्रियता एवं आकर्षक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत की स्वदेशी वैज्ञानिक विधियों को विकसित भारत 2047 के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो जे आर भगत ,प्रो ज्योति तिर्की, डॉ आनंद पैकरा , प्रवीण सतपति ,कुमारी आइलिन, कुमारी अनजीता , प्रो डी आर राठिया, कुमारी रिजवाना खातून,लाईजन मिंज ,अतिथि विद्वान कुमारी किरण राजवाड़े, कुमारी अलका सिंह, कुमारी जयंती एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरिकेश के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …