2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी


सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी Image Credit source: Social Media
बाबा वेंगा के बारे में तो हम जानते हैं, ये वो महिला हैं…जिन्होंने अपने मरने से पहले कई ऐसी भविष्यवाणियां की थी, जो अब सच होती जा रही है. यही कारण है कि लोग उन्हें बहुत बड़ा भविष्य वक्ता कहते हैं. उनकी कई भविष्यवाणियां पिछले कुछ वर्षों में सच हुई हैं, और उन्होंने भविष्य के लिए कई पूर्वानुमान लगाए हैं, जिनमें 2025 भी शामिल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल साल 2025 को लेकर उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी वो पिछले हफ्ते ही सच साबित हो गई.
हम बात कर रहे हैं म्यांमार और थाइलैंड के भूकंप के बारे में, जिसको लेकर उन्होंने कई साल पहले ही कह दिया था. उन्होंने कई साल पहले ही ऐसी कई बातें कह दी थी, जो अब लोगों के बीच सच साबित हो रही है. इनमें अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला, प्रिंसेज़ डायना की मौत और चीन की बढ़ती ताकत शामिल है. इस बीच, बाबा वेंगा की आने वाले सालों को लेकर की गईं कई तरह की भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं, जोकि डराने वाली है. म्यांमार में 7.7 मैगनिट्यूड के भूकंप से धरती डोल गई थी.
क्या होगा 2025 में आगे?
हैरानी की बात तो ये है कि बाबा वेंगा ने इस साल सिर्फ भूकंप को लेकर ही नहीं भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2025 में यूरोप बहुत बड़े युद्ध की संभावना है जो परमाणु युद्ध या विश्व युद्ध जैसा हो सकता है. इस युद्ध की वजह से बहुत से इलाके निर्जन हो सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि इस साल कोई बड़ी महामारी आ सकती है. जिससे कई लोगों की जान भी जा सकती है. हालांकि tv9 भारतवर्ष इन भविष्वाणियों के सही होने की पुष्टि नहीं करता.
उन्होंने साल 2025 में अपनी भविष्यवाणी को लेकर ये भी कहा है कि इस साल भूकंप अमेरिका तक में ताबाही मचाएगा. इसके अलावा दुनिया के तमाम हिस्सों में भी धरती डोलेगी और भयानक मंजर होगा’.बाबा वेंगा आंखों से नहीं देख पाती थीं और उनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी एकदम सटीक साबित हो चुकी हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली थीं और 1996 में 84 साल की उम्र में उनकी मौत हुई थी.