बारात में एक-दूसरे से लड़ बैठे बैंड वाले, जमकर एकदूसरे पर बरसाने लगे लात-घूंसे
बारात के दौरान आपस में भिड़े बैंजवाले Image Credit source: Instagram
शादियों से जुड़े वीडियोज आए दिन लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. इन क्लिप को देखने के बाद जहां कई बार हम लोगों को मजा आता है तो वहीं कई दफा ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां बारात में शामिल दो बैंड-बाजे वाले एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं और अंत कुछ ऐसा होता है कि आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
अक्सर लोग अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं. हालांकि कई बार तैयारियों के बीच कुछ ऐसा देखने को मिलता है. जिसकी किसी ने उम्मीद ही ना की हो! ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिला है. जहां बारात लेकर जा रहे बैंड-बाजे वाले लोग आपस में भिड़ जाते हैं. अंत में जैसे-तैसे अन्य बाराती उन लोगों को एक-दूसरे से अलग करते हैं और मामला शांत कराते हैं.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ी पर बैठा दूल्हा अपनी बारात को लेकर जा रहा है और दूल्हा पीछे-पीछे बाराती भी डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि बैंड-बाजे की टीम में शामिल लाइट वाले आपस में भिड़ जाते हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर दनादन लात-घूंसे चलाने लगते हैं. इस क्लिप की सबसे मजेदार बात ये है कि जब तक उन्हें रोका जाता…तब तक वे दोनों एक दूसरे को बुरी तरह पीट चुके थे. अंत में लोगों ने उन्हें मिलकर छुटाया और मामला शांत हुआ.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर इन्हें सही समय पर रोका ना जाता तो ये और ज्यादा बढ़ सकती थी.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ दूल्हा बी लाइक इनका भाइसाहब अलग ही कुछ चल रहा है.’ एक अन्य ने लिखा कि लो निकल गई बारात.’