MP: स्टेडियम का उद्घाटन करने गए बैंड-बाजे के साथ, फिर पहुंचे जेल… अजीबो ग… – भारत संपर्क

0
MP: स्टेडियम का उद्घाटन करने गए बैंड-बाजे के साथ, फिर पहुंचे जेल… अजीबो ग… – भारत संपर्क

सतना में स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर बवाल
आपने अब तक बहुत सारे उद्घाटन कार्यक्रम गरिमामयी तरीके से संपन्न होते देखे और सुने होंगे. क्या आपने कभी देखा या सुना है कि उद्घाटन करने वाले को जेल की हवा खानी पड़ गई हो. जी हां सतना में कुछ ऐसा ही हाई वोल्टेज मामला सामने आया है. यहां एक समाजसेवी को निर्मित स्टेडियम का जबरन उद्घाटन करना महंगा पड़ गया. मामला सतना के कोतवाली इलाके के जवाहर नगर का है. जहां काफी दिनों से निर्मित स्टेडियम चालू न होने पर समाजसेवी राजेश दुबे गाजे बाजे के साथ स्टेडियम पहुंचे और जबरन उद्घाटन करने की जिद की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच गए.
मध्यप्रदेश के सतना का दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम उद्घाटन से पहले ही सुर्खियों में आ गया है. नए रूप में निर्मित स्टेडियम काफी दिनों से उद्घाटन की आस में बंद पड़ा था. शहर के समाजसेवी राजेश दुबे घोषणा करने के बाद अपने साथियों के साथ गाजे-बाजे के साथ स्टेडियम पहुंच गए. वहां जाकर जब जबरन उद्घाटन की कोशिश की गई तो पुलिस ने समाजसेवी राजेश दुबे समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
समाजसेवी राजेश दुबे का आरोप था कि शहर के बीचों-बीच में नए रूप में स्टेडियम बनकर तैयार है लेकिन महपौर और निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते लंबे वक्त से बंद पड़ा है. शहर की जनता को स्टेडियम की सुविधा दिलाने के लिए उन्होंने उद्घाटन करने की बात कही और लोगों को समय पर बुलाया. घोषित कार्यक्रम के तहत राजेश दुबे समर्थकों को लेकर गाजे बाजे के साथ स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंच गए.
स्टेडियम के बाहर जबरन उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी थी. मौके पर सीएसपी, तीनों थाने के टीआई और भारी पुलिस बल मौजूद था. पुलिस ने राजेश दुबे और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा है. घटना पर एसडीएम राहुल सिलोडिया ने कहा कि कुछ शरारती तत्व दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम के सामने गेट पर ट्रैफिक बाधित कर रहे थे जिन पर वैधानिक कार्यवाही की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अच्छी सड़कों से प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज होगी : मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| अग्रसेन जयंतीः कल ऑडिटोरियम में होगा अग्र विधायक सम्मान समारोह का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: स्टेडियम का उद्घाटन करने गए बैंड-बाजे के साथ, फिर पहुंचे जेल… अजीबो ग… – भारत संपर्क| बांग्लादेशी टीम तो पाकिस्तान के पीछे ही पड़ गई, अब T20 वर्ल्ड कप में बुरी त… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने उठाई ‘एक देश, एक सोने का भाव’…- भारत संपर्क