बारिश में बढ़ जाती है दिल्ली की इन जगहों की खूबसूरती, वीकेंड में जरूर बिताएं समय…

0
बारिश में बढ़ जाती है दिल्ली की इन जगहों की खूबसूरती, वीकेंड में जरूर बिताएं समय…
बारिश में बढ़ जाती है दिल्ली की इन जगहों की खूबसूरती, वीकेंड में जरूर बिताएं समय

लोधी गार्डनImage Credit source: Adam Jones/Photodisc/Getty Images

बारिश से सिर्फ मौसम में बदलाव नहीं बल्कि चारों तरफ मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं तो इससे वातावरण में ठंडक और ताजगी का अहसास होता है. बारिश के दौरान आसमान में बादलों का घिरना, हवा में ताजगी आना और गीली मिट्टी की खुशबू एक अनोखा अहसास कराते हैं. सड़कोंऔर गलियों में बच्चे बारिश में भीगते और खेलते हुए नजर आती हैं. पानी में कूदना और छोटी-छोटी नाव चलाना. इसी के साथ ही ज्यादातर लोग इस मौसम में घूमने जाते हैं.

बारिश के बाद कई जगहों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. जहां पर जाकर आपके दिमाग और मन को शांति मिल सकती है. अगर आपको भी प्रकृति में कुछ समय बिताना पसंद है तो आप बारिश के मौसम में दिल्ली की इन जगहों पर अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ सैर के लिए जा सकते हैं.

हुमायूँ का मकबरा

ऐतिहासिक इमारत हुमायूँ का मकबरा मुगल वास्तुकला से प्रेरित मकबरा स्मारक है. ये नई दिल्ली के दिल्ली में निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित है. इस जगह पर चारों तरफ हरियाली है. बारिश के बाद यहां का दृश्य और भी खूबसूरत दिखाई देता है. आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर जा सकते हैं. आपको यहां शांति में कुछ पल बिताने का मौका मिल सकता है.

सुंदर नर्सरी

सुंदर नर्सरी इसे अजीम बाग या बाग-ए-अजीम के नाम से भी जाना जाता था. ये हुमायूँ के मकबरे के पास ही स्थित है. इस पार्क में बड़ी झील और फव्वारे हैं. यहां पर एंट्री के लिए उम्र के मुताबिक टिकट लगती है. यहां पर आपको तरह-तरह के फूल, पंछी और तितलियां देखने को मिलेगी. बारिश के बाद यहां पर प्रकृति का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.

लोधी गार्डन

दिल्ली में स्थित लोधी गार्डन घूमने के लिए बहुत खूबसूरत जगह है. आप अपने पार्टनर के साथ यहां घूमने के लिए जा रहे हैं. यहां का वातावरण बारिश के मौसम के बाद बहुत ही खूबसूरत और सुनहरा लगता है. बारिश के बाद यहां पर आपको फूलों की खुशबू के साथ ही गीली घास और प्रकृति का मनमोहक दृश्य में समय बिताने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क