WhatsApp का बड़ा बदलाव, अब हर महीने सिर्फ 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज पाएंगे यूजर्स – भारत संपर्क

0
WhatsApp का बड़ा बदलाव, अब हर महीने सिर्फ 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज पाएंगे यूजर्स – भारत संपर्क

WhatsApp में एक बड़ा बदलाव हो रहा है. Meta ने WhatsApp पर अब एक नई पॉलिसी शुरू की है जिसमें यूजर्स के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेज की लिमिट सेट की जाएगी. इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप स्पैम मैसेज को कम करना चाहता है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकता है. ये फीचर Android Beta वर्जन 2.25.14.15 में शुरू किया गया है. इस अपडेट का असर नॉर्मल वॉट्सऐप अकाउंट के साथ बिजनेस अकाउंट पर भी पड़ेगा. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

कुछ यूजर्स को ये फीचर पिछले बीटा अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद भी मिल सकता है. इस बदलाव में यूजर्स केवल एक तय लिमिट तक ही ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकेंगे, जिससे बिना जरूरत के मैसेज फैलने पर रोक लगेगी.

क्या है ब्रॉडकास्ट मैसेज?

ब्रॉडकास्ट मैसेज वो मैसेज होते हैं जिन्हें आप एक साथ कई कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं. लेकिन ये मैसेज पर्सनल चैट में आते हैं. रिसिवर को लगता है कि ये मैसेज एक-एक करके भेजे गए हैं. रिसीवर को ये नहीं पता चलता कि बाकी और किसे ये मैसेज मिला है.

क्या है बदलाव?

Meta के मुताबिक एक यूजर के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेज पर एक मंथली लिमिट लगाई जाएग. टेस्टिंग फेज ममें यूजर्स को हर महीने केवल 30 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की परमिशन दी जा सकती है. अगर किसी यूजर को ज्यादा मैसेज भेजने हैं, तो उन्हें WhatsApp के स्टेटस या चैनल्स जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. फिलहाल वॉट्सऐप ने ऑफिशियली इस फीचर के बारे में कुछ शेयर नहीं किया गया है. लेकिन WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर अपडेट की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है.

बिजनेस अकाउंट पर बदलाव होगा?

बिजनेस प्रोफाइल लिए भी कुछ बदलाव होंगे. अब तक, बिजनेस अकाउंट को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने पर किसी तरह की लिमिट का सामना नहीं करना पड़ता था, लेकिन अब Meta बिजनेस के लिए एक पेड वर्जन शुरू किया जा रहा है. इसमें ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जैसे मैसेज शेड्यूलिंग और कस्टमाइज्ड ब्रॉडकास्ट मैसेज शामिल होंगे. शुरुआत के टेस्टिग फेज में 250 कस्टमाइज्ड मैसेज मुफ्त में दिए जाएंगे. उसके बाद ज्यादा मैसेज भेजने के लिए चार्ज लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं…पंडित लेकर रणबीर कपूर के घर आई फैन,… – भारत संपर्क| Maharashtra 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म,…| स्काउटिंग का अहम पड़ाव है हिमालय वुड बैज- डॉ सोमनाथ — भारत संपर्क| महज 16 की उम्र में अदला-बदली का खेल कर बना करोड़पति, अब मां से लग रहा है डर| आमजन के हित में करें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …