NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा

0
NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा
NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा

देश में चल रहे बीएड कॉलेजों को लेकर एनसीटीई का बड़ा फैसला

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके बाद अब देश में सिर्फ बीएड कॉलेजों का संचालन बंद होने जा रहा है. एनसीटीई की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक देश में एकल चले बीएड कॉलेजों को अब बहुविषयक वाले डिग्री कॉलेजों के साथ मर्ज किया जाएगा. यानी की कोई भी कॉलेज बीएड की सिंगल डिग्री नहीं दे सकेगा.

सिर्फ बीएडी की डिग्री दे रहे कॉलेज मर्ज होंगे

NCTE की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक बीएड की सिंगल डिग्री यानी सिर्फ बीएड की डिग्री देने वाले कॉलेजों को बहुविषयक यानी कई विषयों में डिग्री देने वाले कॉलेजों के साथ मर्ज होना होगा. NCTE के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी डिग्री कॉलेज के साथ मर्ज होने पर बीएड कॉलेजों में भी अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी और वह प्रति कोर्स 50 छात्रों को दाखिला दे सकेंगे.

15 हजार बीएड कॉलेजों को राहत

NCTE की तरफ से जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों से देश के 15 हजार से अधिक बीएड कॉलेजों को बड़ी राहत मिली है. असल में ये बीएड कॉलेज दाखिला नामांकन ना होने की वजह से बंद होने की स्थिति में हैं. ऐसे में अब NCTE के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सिर्फ बीएड की डिग्री देने वाले कॉलेजों को डिग्री कॉलेजों के साथ मिलकर काम करना होगा. इससे वह अन्य विषयों की पढ़ाई भी करा सकेंगे. जिससे उनमें छात्रसंख्या बढ़ेगी.

2030 तक का टारगेट

NCTE ने जारी दिशा- निर्देशों में बीएड की एकल डिग्री देने वाले कॉलेजों को बहुविषयक कॉलेजों यानी डिग्री कॉलेज के साथ जुड़ने के लिए 2030 तक का टारगेट दिया है. जिसके तहत यूजीसी वर्ष 2030 तक ऐसे सभी कॉलेज सिर्फ बीएड की डिग्री नहीं दे सकेंगे. उन्हें डिग्री कॉलेजों के साथ जुड़ना होगा.

अब 12वीं के बाद बीएड करने का मौका

देश में अब बीएड प्रोग्राम में दाखिला का मापदंड बदला है. जिसके तहत अब 12वीं के बाद छात्र बीएड कर सकते हैं. जिसके तहत छात्र बीए बीएड,बीकॉम बीएड, बीएससी बीएड जैसी डिग्री दी जानी है. कुल जमा बीएड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है. ऐसे में सिर्फ बीएड की डिग्री देने वाले कॉलेजों पर बंंदी का संकट आना तय माना जा रहा था, जिसे देखते हुए NCTE ने बीएड कॉलेजों का सिस्टम बदलने की शुरूआत की है. जिससे की बीएड कॉलेज डिग्री कॉलेजों के साथ अन्य कोर्स भी शुरू कर सकेंगे और छात्र आसानी से चार वर्षीय बीएड की डिग्री ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड आंसर-की कब होगी जारी? यहां कर सकते हैं चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…| 800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे| NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा