WhatsApp ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, अब वॉयस- फोटो इनपुट से बन जाएगा काम – भारत संपर्क

0
WhatsApp ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, अब वॉयस- फोटो इनपुट से बन जाएगा काम – भारत संपर्क
WhatsApp ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, अब वॉयस- फोटो इनपुट से बन जाएगा काम

WhatsApp ChatGPT New Update

अगर आप भी वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी के मदद से काम करते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद पसंद आने वाली है. ओपनएआई ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया अपडेट रिलीज कर दिया है. जिसमें यूजर्स को टेक्स्ट सपोर्ट के साथ अब वॉयस और फोटो इनपुट का सपोर्ट भी मिलना शुरू हो गया है. इसका मतलब ये है कि आप यूजर्स वॉट्सऐप चैटजीपीटी पर केवल टेक्स्ट प्रॉमप्ट लिख कर नहीं बल्कि वॉयस मैसेज या फोटो के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं. चैटबॉट आपकी फोटो को समझकर और वॉयस सुनकर आपका उससे जुड़ा जवाब भेज देगा.

वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इमेज प्रोसेसिंग फीचर

  • वॉट्सऐप पर अब इमेज प्रोसेसिंग में फोटो से रिलेटेड कंटेंट भी सर्च कर सकते हैं. ChatGPT से उस फोटो के बारे में सवाल पूछ सकते हैं.
  • किसी भी मीम को भी रेट करने के लिए कह सकते हैं. कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी के जरिए एआई विज़ुअल इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस करेगा. इसके बाद आपके सवालो का जवाब देगा.
  • एक बात का ध्यान रखें कि नए फीचर में इमेज को प्रोसेसिंग के लिए OpenAI सर्वर पर भेजा जाएगा. ऐसे में आप पर्सनल जानकारी या कोई सेंसटिव कंटेंट वाले फोटो प्रॉम्प्ट में देने से बचें.

चैटजीपीटी पर वॉइस मैसेज सपोर्ट

अब आपको पहले की तरह वॉट्सऐप चैटजीपीटी पर बड़ा से प्राम्प्ट लिखकर सवाल नहीं पूछने पड़ेगा. आप अपने सवाल या बात को साफ शब्दों में बोलकर वॉयस नेट में भेज सकते हैं. चैटजीपीट चैटबॉट आपके वॉयस मैसेज को प्रोसेस कर सकेगा. वॉयस मैसेज को ध्यान से सुनकर समझकर आपको उसका जवाब टेक्स्ट में सेंड करेगा.

वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी नंबर?

अगर आप अभी तक भी वॉट्सऐप पर ChatGPT की मदद से काम नहीं कर रहे हैं तो शुरू कर सकते हैं. इससे आप अपना काफी काम आसान कर सकते हैं. अपने टाइम की बचत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ओपनएआई ने बीते साल चैटजीपीटी के लिए फोन नंबर +1-800-242-8478 शुरू किया था. आप इस नंबर के जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर डायरेक्ट चैटजीपीटी यूज कर सकते हैं.

सबसे अच्छी बात ये है कि इस नंबर के जरिए कनाडा और अमेरिकी यूजर्स अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन से इस नंबर +1-800-242-8478 पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करके ये यूजर्स डायरेक्ट चैटबॉट से अपना सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब भी हासिल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिली लीजेन्ड 90 की आयोजन समिति – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs ENG: नागपुर में 5 साल बाद ODI खेलेंगे रोहित-विराट, कैसा होगा पिच का … – भारत संपर्क| फिल्म के सेट से रोते हुए घर गईं थीं करिश्मा कपूर, नहीं हो पाती शूटिंग, मांगनी… – भारत संपर्क| IPS Abhay Chudasama Profile: सीरियल ब्लास्ट की जांच, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस…| दलिया या क्विनोआ में से क्या है सबसे हेल्दी? जानिए एक्सपर्ट की राय