रिटायरमेंट के बाद अश्विन को मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा? ये सम्मान देने की उठी मा… – भारत संपर्क
अश्विन के लिए उठी बड़ी मांग. (Photo: PTI)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. इसके ठीक बाद अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दिया था. अब अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें सबसे बड़ा खेल पुरस्कार दिए जाने की मांग उठ रही है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर अश्विन के लिए बड़ी मांग की है.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की मांग
अश्विन को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिलने की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पत्र की फोटो शेयर की है. इसके साथ कांग्रेस सांसद ने लिखा, ‘मैंने युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आर अश्विन को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाए. भारतीय क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान और मैदान पर उल्लेखनीय उपलब्धियां उन्हें वास्तव में इस सम्मान का हकदार बनाती हैं’.
I have written to the Honble @mansukhmandviya, Minister of Youth Affairs and Sports, requesting that R. Ashwin be conferred with the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award. His exceptional contributions to Indian cricket and remarkable achievements on the field make him truly pic.twitter.com/ES61C3LTLW
— Vijay Vasanth (@iamvijayvasanth) December 20, 2024
106 टेस्ट में 537 विकेट
अश्विन ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन खासकर वे टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में 106 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके खाते में 537 विकेट आए. वो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने 10 विकेट हॉल 8 बार और 5 विकेट हॉल 37 बार पूरा किया. इसके अलावा अश्विन ने अपने बल्ले से भी बड़ा योगदान दिया. उन्होंने टेस्ट में 3503 रन भी बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 हाफ सेंचुरी निकली.
अश्विन के नाम 765 इंटरनेशनल विकेट
अश्विन ने भारत की ओर से 65 टी-20 और 116 वनडे भी खेले हैं. टी-20 में उन्होंने 184 रन बनाए और 72 विकेट लिए. वहीं वनडे में उनके नाम 114 पारियों में 156 विकेट दर्ज है. उनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना शामिल है. हैरानी की बात है कि टेस्ट में 37 बार पांच विकेट हॉल लेने वाले अश्विन वनडे में एक बार भी 5 विकेट हासिल नहीं कर पाए. भारत के लिए सभी फॉर्मेट में उन्होंने 287 मैचों में 765 विकेट झटके हैं.