UP: 15 फीट ऊपर पेड़ पर मिला छात्रा का शव, आंख पर थे गहरे जख्म; हत्या कर लटक… – भारत संपर्क

0
UP: 15 फीट ऊपर पेड़ पर मिला छात्रा का शव, आंख पर थे गहरे जख्म; हत्या कर लटक… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीए कर रही एक छात्रा का शव 15 फीट ऊंचे एक पेड़ पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटकाने और रेप किए जाने की आशंका जताई है. मामला सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस ने मौके पर पहुंच पर शव को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव को ले लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के धोसड़ा गांव के बाजार में एक लड़की का शव पेड़ पर लटकता मिला. लड़की का शव करीब 15 फीट ऊंचाई पर लटक रहा था. गांव वालों की नजर जब पेड़ पर पड़ी तो सब हैरान रह गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाने की कोशिश करने लगी. लेकिन लोगों ने लाश नीचे नहीं उतारने दी.
परिजन इसे हत्या के बाद लड़की का शव पेड़ में लटकाने और रेप की आशंका की बात कर रहे थे. कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पुलिस ने शव नीचे उतारवाया. पुलिश शव को देख हैरान रह गई कि लड़की के आंखों पर गहरे जख्म थे. कपड़े भी कुछ और कहानी कह रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
रेप के बाद हत्या की आशंका
मृतका मऊ आइमा की रहने वाली बीए की छात्रा है. घटना स्थल से उसका घर आठ किमी दूरी पर है. परिजनों का कहना है कि एक लड़का उनकी लड़की को अक्सर फोन करके परेशान करता था. 16 मार्च को लड़की सुबह करीब 8 बजे घर से निकली. जिस वक्त वह घर से बाहर निकली, फोन पर बात कर रही थी लेकिन वापस नहीं लौटी. वैसे आए दिनों वह पढ़ाई के बाद जल्दी घर लौट आती थी लेकिन उस दिन नहीं आई. जब वह नहीं लौटी, तब ढूंढना शुरू किया. मगर कुछ पता नहीं चला. मऊआइमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. दो दिन बाद लड़की की लाश मिली.
जांच में जुटी पुलिस टीम
एसीपी जंगबहादुर यादव ने कहा कि पूछताछ से पता चला हैं कि लड़की 2 साल पहले से ही गांव के एक लड़के से बात कर रही थी. परिवार के लोगों ने कुछ इनपुट दिए हैं. उसी के अनुसार जांच चल रही है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कीकार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking news:- पत्नी के अंतिम संस्कार की कर ही रहा था तैयारी और पुलिस…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स करेगी कमाल, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे IPL 202… – भारत संपर्क| राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम| पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया| महिला जागृति समूह बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया फाग महोत्सव,…- भारत संपर्क