भदरापारा में मिली युवक की लाश- भारत संपर्क

0

भदरापारा में मिली युवक की लाश

कोरबा। पसान थाना के कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत चिरमिरी मार्ग पर स्थित ग्राम भदरापारा दिवाला के आसपास सोमवार की शाम को एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। कोरबी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात उक्त शव का परीक्षण कर शिनाख्त कराई गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम देव प्रकाश पिता बनवारी लाल पोर्ते उम्र 30 वर्ष है,जो ग्राम पंचायत जलके का निवासी था। वह घटना स्थल पर किस स्थिति में आया था और उसकी मौत कैसे हुई, यह पुलिस की जांच का विषय है। मर्ग पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया गया है। सूचना दिए जाने पर परिजन रोते-बिलखते कोरबी पहुंचे। पुलिस व परिजनों को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है जिसमें मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क| व्यापारी संघों के साथ निगम ने की बैठक, स्वच्छता एवं अतिक्रमण…- भारत संपर्क