दिल्ली के रईस खानदान का वो बॉलीवुड विलेन, जिसने अभिनय के लिए 50 रुपये की नौकरी… – भारत संपर्क

0
दिल्ली के रईस खानदान का वो बॉलीवुड विलेन, जिसने अभिनय के लिए 50 रुपये की नौकरी… – भारत संपर्क
दिल्ली के रईस खानदान का वो बॉलीवुड विलेन, जिसने अभिनय के लिए 50 रुपये की नौकरी पकड़ी

प्राण के अभिनय का जुनून

बॉलीवुड एक्टर प्राण को फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के रोल के लिए जाना जाता है. लेकिन जब उन्हें इससे अलग भी कोई रोल करने को मिलता तो उसमें भी प्राण साहब जान फूंक देते. लेकिन उनके एक्टर बनने की शुरुआत कैसे हुए ये किस्सा भी दिलचस्प है. प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था जो उस दौरान भारत का ही हिस्सा था. बाद में उनका परिवार दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में शिफ्ट हो गया. प्राण का परिवार बहुत रिच था. इसकी वजह थी कि उनके पिता एक नामी इंजीनियर थे. उन्हें दिल्ली के सारे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स मिलते थे. वे भी यही चाहते थे कि प्राण पढ़-लिखकर कुछ बड़ा करें.

पिता से नहीं बनी

प्राण के पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टर बनें. दरअसल जिस समय प्राण इंडस्ट्री में एक्टर बनने के जुगाड़ में थे उस दौरान इस इंडस्ट्री को बहुत अच्छा नहीं माना जाता था. ऐसे में प्राण के पिता को भी फिल्म इंडस्ट्री से खास लगाव नहीं था और वे नहीं चाहते थे कि प्राण एक्टिंग करें. लेकिन प्राण का एक्टिंग को लेकर जुनून भी था साथ ही उनके भाग्य ने भी उनका साथ दिया. इसके अलावा फिल्मों के प्रति प्राण की रुचि और उनका सब्र भी इस दौरान खूब काम आया.

कैसे मिली पहली फिल्म?

प्राण ने फिल्मों में अपना डेब्यू साल 1940 में आई फिल्म यमला जट से किया था. प्राण की डेब्यू फिल्म का किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं है. दरअसल प्राण फिल्मों में आने से पहले एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन चुके थे और महीने का 200 कमाते थे. कई सारे फोटोग्राफर्स का एक स्पॉट हुआ करता था जहां सभी रुकते थे और पान वाले की दुकान से पान खाते थे. ऐसे ही एक दिन एक शख्स प्राण के पास आया और उन्हें फिल्म ऑफर कर दी. लेकिन प्राण भी माया नगरी की माया से वाकिफ थे. उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया.

ये भी पढ़ें- Stranger Things छोड़िए डफर ब्रदर्स ला रहे हैं कुछ ऐसा जिससे दिमाग हिल जाएगा

इसके बाद अगले दिन शख्स फिर से आया और इस बार अपना नाम मोहम्मद वली बताया साथ ही ये भी बताया कि वो फिल्म प्रोड्यूसर दलसुख एम पंचोली का राइटर है. इसके बाद प्राण ने कहा कि वे स्टूडियो आएंगे. जब प्राण स्टूडियो पहुंचे और प्रोड्यूसर से मिले तो प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म में साइन करने को तैयार थे. लेकिन प्राण ने पहले पूछा कि उन्हें कितना रुपये मिलेगा. उधर से जवाब आया 50 रुपये. अब ये प्राण के लिए इम्तेहान की घड़ी थी. पहले तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि एक फोटोग्राफर के तौर पर मुझे 200 मिलते हैं. ये तो बहुत कम है. लेकिन किसी तरह प्रोड्यूसर्स ने उन्हें ये कहकर बहला दिया कि ये तो कुछ भी नहीं. क्या पता कि आगे ये 50 रुपये एक हजार बन जाए. इसके बाद जाकर प्राण ने 200 रुपये की जॉब छोड़कर 50 रुपये में अभिनय शुरू किया. आलम ये था कि अपने करियर में उन्होने 350 के करीब फिल्में कीं और कई सारे अवॉर्ड्स जीतने के बाद काफी सम्मान भी हासिल किया. आज यानी बुधवार को एक्टर की 105वीं बर्थ एनिवर्सरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनातन धर्म के उत्थान और सामाजिक जागरूकता में गहिरा गुरु संत समाज की है महत्वपूर्ण भूमिका:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दिल्ली के रईस खानदान का वो बॉलीवुड विलेन, जिसने अभिनय के लिए 50 रुपये की नौकरी… – भारत संपर्क| वरुण चक्रवर्ती के लिए टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी, अचानक चैंपिय… – भारत संपर्क| 1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क| अजब बिहार की गजब बैंक! शख्स की 7 साल पहले हुई मौत, भेजा दिया 1.46 लाख का…