रेप के आरोप में जेल जाने वाले गेंदबाज ने बरपाया कहर, 4 ओवर ने बनाया जीत का … – भारत संपर्क

0
रेप के आरोप में जेल जाने वाले गेंदबाज ने बरपाया कहर, 4 ओवर ने बनाया जीत का … – भारत संपर्क

संदीप लामिछाने ने लिए 4 विकेट (Photo: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
विकेटों की पतझड़ और लो स्कोरिंग T20 मैच. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब नेपाल और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने हुई. गिरते-पड़ते हालांकि नेपाल की टीम इस मुकाबले को 2 विकेट से जीतने में कामयाब रही. उसकी इस जीत में रेप के आरोप में जेल की हवा खाने वाले गेंदबाज संदीप लामिछाने की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपने 4 ओवर से गेम सेट करने का काम किया. लामिछाने हैट्रिक से चूककर भी स्कॉटलैंड के खिलाफ कहर बरपाने में कामयाब रहे. उनके बरपाए कहर का आलम ये रहा कि उन्होंने विकेट तो लिए ही, उसके अलावा जितने रन नहीं दिए, उससे ज्यादा गेंदें डॉट फेंकी.
संदीप लामिछाने के आगे स्कॉटलैंड का सरेंडर
ग्लासगो में T20 ट्राई सीरीज के मुकाबले में 17 जून को नेपाल और मेजबान स्कॉटलैंड की टीमें आमने सामने हुईं थी. इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. वो 19.4 ओवरों में 97 रन पर ढेर हो गई. स्कॉटलैंड के इस बुरे हाल के पीछे संदीप लामिछाने बड़ा फैक्टर रहे, जिन्होंने अपनी स्पिन के जाल में स्कॉटिश बल्लेबाजों को ऐसे फंसाया कि हैट्रिक से चूककर भी हालत खस्ती कर दी.

हैट्रिक से चूका फिर भी छाया
संदीप लामिछाने ने पहले दो विकेट लगातार दो गेंदों पर लिए. ये कामयाबी उन्हें स्कॉटलैंड के 13वें ओवर में मिली. उन्होंने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट लिया. मगर चौथी गेंद पर विकेट ना ले पाने के चलते उनकी हैट्रिक नहीं हुई. मगर इसके बावजूद उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट विकेट जरूर झटके. अपने कोटे के 4 ओवरों में संदीप लामिछाने ने सिर्फ 11 रन दिए. उन्होंने 18 गेंदों पर कोई रन नहीं दिए. मतलब वो गेंदें डॉट फेंकी. मतलब ना सिर्फ रन देने में कंजूसी की बल्कि विकेट निकालने में फुर्ती भी दिखाई.
संदीप लामिछाने रेप के आरोप में हो चुके हैं बरी
नेपाल की जीत के हीरो बने संदीप लामिछाने वही स्पिनर हैं, जिन पर साल 2022 में 18 साल की एक लड़की के रेप का आरोप लगा था और जिसके बाद उन्हें जेल भी हुई थी. हालांकि, वो तुरंत जमानत पर रिहा कर दिए गए थे. लेकिन फिर लंबी सुनवाई के बाद जनवरी 2024 में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 8 साल की सजा सुनाई. लामिछाने ने इस फैसले के खिलाफ अपील की और उन्हें बरी कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…