केले के पत्ते पर लड़के ने भरी उड़ान, अपनाई गजब की ट्रिक, वीडियो ने घुमा दिया लोगों का…
![केले के पत्ते पर लड़के ने भरी उड़ान, अपनाई गजब की ट्रिक, वीडियो ने घुमा दिया लोगों का… केले के पत्ते पर लड़के ने भरी उड़ान, अपनाई गजब की ट्रिक, वीडियो ने घुमा दिया लोगों का…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/magic-on-banana-leaf--1024x576.jpg?v=1739138823)
![केले के पत्ते पर लड़के ने भरी उड़ान, अपनाई गजब की ट्रिक, वीडियो ने घुमा दिया लोगों का दिमाग केले के पत्ते पर लड़के ने भरी उड़ान, अपनाई गजब की ट्रिक, वीडियो ने घुमा दिया लोगों का दिमाग](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/magic-on-banana-leaf-.jpg?w=1280)
केले के पत्ते पर बंदे ने दिखाया जादू Image Credit source: Instagram
आज के समय में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं. कई लोग जहां स्टंट का सहारा लेते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो खुद को वायरल करने के लिए अपना टैलेंट दिखाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां एक लड़को ने अपने टैलेंट का ऐसा जादू दिखाया. जिसे देखने के बाद यूजर्स एकदम हैरान रह गए और सोचने लगे कि बच्चे ने आखिर ये जादू किया तो किया कैसे?
अक्सर आपने देखा होगा कि साइंस की मदद से लोग कई बार ऐसे कारनामें करते हैं, जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं, वहीं कुछ लोग होते हैं जो अपने हाथों की सफाई दिखाकर वीडियो क्रिएट करते हैं, जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर इस तरह से वीडियो बनाता है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो पत्ते पर अपनी उड़ान भर रहा हो! हालांकि इसकी सच्चाई जब दुनिया के सामने आती है तो लोगों को काफी ज्यादा हैरानी होती है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर हवा में उड़ रहा होता है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों उसने कोई जादू किया हो और पत्ता अपने आप ही उसे लेकर उड़ रहा है, लेकिन अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि लड़के ने केले के पत्ते को अपने पैरों से चिपका रखा था, और उसके दोस्तों ने उसे एक डंडे के सहारे टांग रखा था. सीधे शब्दों में कहे तो यहां कैमरा वर्क इतने अच्छे से किया गया है कि किसी को इसकी खबर ही नहीं लगी.
इस वीडियो को इंस्टा पर hyperskidsafrica नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस लेवल की क्रिएटिविटी आजकल इंटरनेट पर काफी ज्यादा देखने को मिलती है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आजकल छोटे-छोटे बच्चे लाइक्स और व्यूज के लिए गजब की कलाकारी दिखा रहे हैं.’