लड़के ने Fevi Kwik से किया खेल, चंद सेकंड बाद चिपक गए होंठ


बंदे ने वीडियो के लिए चिपकाए अपने होठImage Credit source: Social Media
आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर कूल बनाना चाहता है, जिसके लिए लोग कई बार ऐसे वीडियो बना लेते हैं, जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान हो जाते हैं. वहीं कई दफा ये लोग खुद वीडियो बनाने के चक्कर में खुद को मुश्किल में डाल लेते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक बंदा वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदा वीडियो बनाने के चक्कर में बुरी तरीके से फंस और उसका हाल ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी.
हम सभी जानते हैं कि Fevi Kwik एक ऐसी चीज है, जिसके सहारे हम लोग किसी भी टूटी चीज को चिपका सकते हैं और यकीन मानिए इसका जोड़ इतना तगड़ा होता है कि अगर एक बार इससे कोई चीज चिपक गई तो वो दोबारा नहीं छूटती है. यही कारण है कि इससे कभी नहीं खेलना चाहिए, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो लाइक्स और व्यूज के चक्कर में इतने ज्यादा पागल हो जाते हैं कि इससे भी खेलना शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां एक बंदे ने इससे अपना मुंह ही चिपका लिया.
यहां देखिए वीडियो
ऐसा कौन सा चुन्ना काट रहा था इसको🤣 pic.twitter.com/pC90odHoNA
— Arun (@ArunPrayagi1) April 25, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़के ने अपने होठों पर Fevi Kwik लगाया और उसके होठ आपस में चिपक गए, जिससे उसका मुंह पूरी तरीके से बंद हो गया. अब पहले तो उसने ये खेल मजे में शुरू किया लेकिन उस पर आफत उस वक्त बन गई, जब उसने अपना मुंह खोलने की कोशिश और उसमें वो नाकाम रहा. जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसके होंठ आपस में चिपक गए हैं, जिससे उसका मुंह खुल नहीं रहा, तब उसके आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह रोने लगता है.
इस वीडियो को एक्स पर @ArunPrayagi1 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के काम लाइक्स और व्यूज के लिए कौन करता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि अब अगली बार ये बंदा वीडियो पक्का सोच-समझकर बनाएगा.’ एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की हरकत वीडियो में कौन करता है भाई.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.