Swiggy से लड़के ने किया ऑर्डर, पर साथ में की ऐसी रिक्वेस्ट कि वायरल हो गया मामला

0
Swiggy से लड़के ने किया ऑर्डर, पर साथ में की ऐसी रिक्वेस्ट कि वायरल हो गया मामला
Swiggy से लड़के ने किया ऑर्डर, पर साथ में की ऐसी रिक्वेस्ट कि वायरल हो गया मामला

स्विगी पर बंदे ने कर दी ऐसी रिक्वेस्ट Image Credit source: Social Media

अब वक्त पूरी तरीके से बदल चुका है और लोग ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन चीजों को खरीदने का क्रेज बढ़ चुका है. ऐसे में अपना समय बचाने के लिए लोग ऑनलाइन ही चीजों को ऑर्डर करते हैं. अब चाहे आप खाना ले लीजिए या फिर फल सब्जियां लोग ऑनलाइन ही ये चीजें अपने घरों के लिए ऑर्डर करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने ऑर्डर के दौरान ऐसी रिक्वेस्ट डाल देते हैं. जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने कभी की हो! ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिला, जहां एक बंदे ने रेस्टोरेंट से अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की, जिसके बारे में जानकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

आपने अक्सर एक चीज देखी होगी कि लोग जब कभी स्विगी या जौमेटो से ऑर्डर करते हैं, तो अपने लिए कस्टमाइज तरीके से कुछ ना कुछ स्पेशल करवाने की कोशिश करते हैं. अब सामने आए इस किस्से को ही देख लीजिए जहां एक लड़के ने फ्री में प्याज मंगवाने के लिए ऐसा तरीका ढूंढा, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

यहां देखिए पोस्ट

My flatmate placed the order and I found this on the bill
byu/batmaneatspickles indelhi

आलू-टमाटर-प्याज़ के दाम में लगी आग को समझते हुए बंदे ने अपने लिए स्विगी से जब खाना मंगवाया तो उसके साथ जो नोट लिखा, उसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. शख्स ने नोट्स में लिखा कि भैया, गोल कटे वाले प्याज़ भेजिएगा. प्याज़ बहुत महंगे हैं, मैं खरीद नहीं सकता तो प्लीज़ थोड़ा भेज दीजिएगा अपने इस पोस्ट के साथ बंदे ने सैड इमोजी भी लगाया.

इस पोस्ट को रेडिट पर batmaneatspickles नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से कौन प्याज कौन मांगता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ फ्री में प्याज पाने का ये तरीका जबरदस्त है भाई.’ एक अन्य यूजर ने पोस्ट कर लिखा, ‘ भाई अगर रिक्वेस्ट पूरी ना हो तो ऑर्डर कैंसिल कर देना.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क